Manish jain

Top 10 of Manish jain

    ग़म परेशानी, मोहब्बत, और तमन्ना छोड़ दें सब
    ज़िंदगी तू ये बता और कितने दिन बाक़ी हैं मेरे
    Manish jain
    2 Likes
    तस्वीरें कुछ तेरी लगाई मैंने कमरे में मेरे
    और लोग कहते लड़का बातें कर रहा दीवारों से
    Manish jain
    2 Likes
    दर्द लफ़्ज़ों से बयाँ है हो रहा याँ
    और तुम कहते हो अच्छा शेर है वाह
    Manish jain
    1 Like
    पूरी रात मैं क़लम लिए ये सोचता रहा
    कैसे इक ग़ज़ल में सारा-सारा लिख दें अब तुम्हें
    Manish jain
    1 Like
    उड़ता चला गया एक परिंदा मेरी शाख़ों से
    हो सकता है मुझसे बेहतर शजर नज़र आया है
    Manish jain
    2 Likes
    हमको हर एक रात जलानी फ़िराक़ में
    क्या रस्म-ए-दूरी यूँ ही निभानी फ़िराक़ में
    Manish jain
    1 Like
    हाल और क्या ही होता मेरा मोहब्बत बाद
    वो ही होता जो होता शहर का क़यामत बाद
    Manish jain
    1 Like
    मैं मुब्तला-ए-'इश्क में अब दर-बदर होने को हूं
    यानी सिला मिल ही गया मुझको मेरी नादानी का
    Manish jain
    2 Likes
    इक तेरे आने के भरोसे पर हूँ अब तक मुस्तक़िल
    वर्ना हो जाता, आशिक़ी में, इक सबब क़ुर्बानी का
    Manish jain
    1 Like
    रूह, साँसें, दिल ये बातें इश्क़ की, मत करना मुझसे
    दर्द की मुझसे करो बातें, इलाका ये हैं मेरा
    Manish jain
    1 Like

Top 10 of Similar Writers