आते हुए मिले भी थे तुम किसी से,बोलो
    सचमुच नहीं तो ख़ुद को बे-पैरहन दिखाओ

    Satyam Bhaskar "Bulbul"
    6 Likes

    अच्छा तो ऐसे मिलना ना-मुमकिन है क्या
    ले फिर, तेरे ख़ातिर हम मर ही जाते हैं

    Satyam Bhaskar "Bulbul"
    7 Likes

    सुनो, जो नवाबों सा लहजा है मेरा
    ये सब बाप के ही बदौलत है मेरे

    Satyam Bhaskar "Bulbul"
    5 Likes

    वो इक याद सोने नहीं देती यारों
    सुनो यार इक आध सिगरेट लाओ

    Satyam Bhaskar "Bulbul"
    5 Likes

    "मेरे बाद"

    जब मैं तेरे पुकारने पे न आऊँ
    जब मेरे क़दमों के नक़्श तेरी गलियों से मिट जाएँ
    जब तेरी हिचकियाँ भी रुक जाए
    लगे की कोई याद नहीं कर रहा
    या नहीं आए आवाज़ किसी महफ़िल से
    नहीं आए आवाज़ मेरी ,कोई नज़्म पढ़ते हुए
    जब कोई मुंतज़िर आँखें नहीं दिखे तुम्हें
    या दिखे इक लड़की रोती हुई
    जो सिसकियाँ लेकर ,पढ़ रही हो मेरी ग़ज़लें
    जब ख़ाली दिखे तुम्हें वो चबूतरा,जहाँ
    मैं बैठकर ग़ज़ल लिखता था
    जब वो गली भी सुनसान दिखे,
    जहां हमारी दास्ताँ का आगाज़ हुआ था,
    या दिखे वो मोड़ आवारा,
    जहां हम मिलकर , बिछड़ गए थे,
    जब मेरे नाम पे हर नज़र झुक जाए,
    तब पूछना किसी बच्चे से,
    और आ जाना
    शहर के आख़िरी कब्र पे,
    इक गुलाब लेकर,
    रखना गुलाब मेरी कब्र पर,
    और इक आख़िरी बार आवाज लगाना मुझे,
    फिर कहना
    अलविदा,
    अलविदा मेरे दोस्त,
    अलविदा मेरे शायर
    और खो जाना शहर के भीड़ में

    Satyam Bhaskar "Bulbul"
    6
    4 Likes

    सुनते नहीं किसी की भी
    अन-सुलझा सा ख्याल हो

    जो ये शराब छोड़ दो
    तो आदमी कमाल हो

    Satyam Bhaskar "Bulbul"
    8 Likes

    इस शाख से तिरी, जिस भी दिन उड़ेगा बुलबुल
    उस दिन बगीचा तेरा वीरान होना तय है

    Satyam Bhaskar "Bulbul"
    6 Likes

    बात सारी फिर कभी होगी अभी तो ये बता
    वो जो बेटा है तिरा, फिलहाल दिखता कैसा है

    Satyam Bhaskar "Bulbul"
    6 Likes

    घर मेरा जैसे मंदिर था उनके साथ बुलबुल
    अब उनके बाद घर मय-ख़ाना बना रखा है

    Satyam Bhaskar "Bulbul"
    7 Likes

    इक राज़ से हमें अनजाना बना रखा है
    उसने तो ग़ैर को दीवाना बना रखा है

    Satyam Bhaskar "Bulbul"
    8 Likes

Top 10 of Similar Writers