Wasif Quazi

Top 10 of Wasif Quazi

    बदलता देख किरदारों को सबके
    हुआ जाता है शर्मिंदा ये मौसम
    Wasif Quazi
    0 Likes
    ज़िंदा रखने को ख़्वाहिशें उनकी
    दफ़्न सब अपनी हसरतें कर दीं
    Wasif Quazi
    0 Likes
    जब पुकारा है मैंने माँ कह कर
    फूल खिलने लगे बयाबाँ में
    Wasif Quazi
    0 Likes
    दिलचस्पी मुझको कैसे हो सुर और साज़ में
    उलझा हुआ हूँ मैं, तिरी ज़ुल्फ़ ए दराज़ में
    Wasif Quazi
    0 Likes
    इश्क़ का सौदा बहुत महंगा पड़ा है
    ख़र्चे हैं आँसू ये दिल ज़िद पर अड़ा है
    Wasif Quazi
    0 Likes
    आज वो दूर जाने लगे
    यार वो याद आने लगे

    रूठ बैठी हमारी परी
    तो उसे हम मनाने लगे
    Read Full
    Wasif Quazi
    1 Like
    झील सी आँख में चलो डूबें
    डूबना है ज़रूर आज मुझे
    Wasif Quazi
    0 Likes
    कोई मिरी जुदाई से किस दर्जा शाद है
    फिर भी मुझे दुआओं में वो शख़्स याद है
    Wasif Quazi
    2 Likes
    मुझे आज वो याद आया
    घड़ी दो घड़ी बाद आया
    Wasif Quazi
    4 Likes
    कौन भेजेगा हमें प्यार से चिठ्ठी वासिफ़
    देख क़ासिद को ही महसूस ख़ुशी की हमने
    Wasif Quazi
    0 Likes

Top 10 of Similar Writers