Vishnu virat

Top 10 of Vishnu virat

    क़फ़स को तोड़ के जब भी असीर निकलेगा
    हमारे खोल के अंदर से मीर निकलेगा

    धुआँ है राख है और ढ़ेर है चिताओं का
    यहीं से नाचता गाता कबीर निकलेगा
    Read Full
    Vishnu virat
    26 Likes
    किसी ने प्यार जताया जता के छोड़ दिया
    हवा में मुझको उठाया उठा के छोड़ दिया

    किसे सिखा रहे हो इश्क़ तुम नए लड़के
    ये राग हमने मियाँ गा बजा के छोड़ दिया
    Read Full
    Vishnu virat
    40 Likes
    क़त्ल से पहले वो हर शख़्स के दिल की हसरत
    पूछ लेता था मगर पूरी नहीं करता था
    Vishnu virat
    44 Likes
    पलक का बाल गिरे कब मैं कब तुझे माँगूँ
    मैं कशमकश में ये पलकें न नोच लूँ अपनी
    Vishnu virat
    59 Likes
    मैं अपने लिए हद से बुरा सोच चुका हूँ
    तुम जो भी करोगे मुझे वो कम ही लगेगा
    Vishnu virat
    58 Likes
    इक नई क़िस्म तलाशी गई है फूलों की
    मेरी हसरत है उसे नाम तुम्हारा मिल जाए
    Vishnu virat
    28 Likes
    आप बच्चों का दिल नहीं तोड़ें
    भाई ये दुश्मनी हमारी है
    Vishnu virat
    50 Likes
    मुहब्बत में पड़ा है एक जोगी
    वो लड़की अप्सरा जैसी ही होगी

    बने हम राम होगी रामलीला
    बताओ तुम वहाँ सीता बनोगी
    Read Full
    Vishnu virat
    11 Likes
    कोई सवाल न करना फ़क़त समझ लेना
    समझ सको जो सही से ये ख़त समझ लेना

    जो गिर पड़े हैं कहीं जान ख़त के आखिर में
    उन आँसुओं को मेरा दस्तख़त समझ लेना

    कहीं जगह न मिले मेरे दिल में आ जाना
    तू मेरी छत को भी अपनी ही छत समझ लेना

    मैं अबकी बार भी तुमसे सही कहूँगा सब
    तुम अब की बार भी मुझको ग़लत समझ लेना

    बग़ैर लौ के दिया भी दिया नहीं रहता
    सो वक़्त रहते मेरी अहमियत समझ लेना

    तुझे मैं शेर सुनाता हूँ जो मुहब्बत के
    तू मेरी दोस्त इसे, इश्क़ मत समझ लेना
    Read Full
    Vishnu virat
    11 Likes
    दर्द देंगे वो सिसकियाँ देंगे
    हम हैं काग़ज़ वो क़ैंचियाँ देंगे

    जुगनूओं ने शराब पी ली है
    अब ये सूरज को गालियाँ देंगे

    आ गई इश्क़ पे वो नौबत अब
    डाकिये तेरी चिट्ठियाँ देंगे

    मेरे बीमार ज़र्द चेहरे को
    अपने होंठों की सुर्ख़ियाँ देंगे

    हाँ सुना है वो फूल जैसी है
    उस को तोहफ़े में तितलियाँ देंगे

    आप जो बैठने नहीं देते
    आप इक रोज़ कुर्सियाँ देंगे
    Read Full
    Vishnu virat
    12 Likes

Top 10 of Similar Writers