Vishnu virat

Vishnu virat

@Vishnu_virat

Vishnu virat shayari collection includes sher, ghazal and nazm available in Hindi and English. Dive in Vishnu virat's shayari and don't forget to save your favorite ones.

Followers

52

Content

35

Likes

662

Shayari
Audios
  • Sher
  • Ghazal
  • Nazm

कभी घंटों पड़े रहते थे माँ की गोद में इस पर
चलो माँ नाम रखते हैं विराट इस चारपाई का

Vishnu virat

तरीक़ा मिल ही जायेगा मुझे तुम तक पहुँचने का
कि जैसे साँस ख़ुद सीने के रस्ता ढूँढ़ लेती है

Vishnu virat
23 Likes

क़फ़स को तोड़ के जब भी असीर निकलेगा
हमारे खोल के अंदर से मीर निकलेगा

धुआँ है राख है और ढ़ेर है चिताओं का
यहीं से नाचता गाता कबीर निकलेगा

Vishnu virat
26 Likes

वो सिर्फ़ फूल नहीं ख़ुद में ही क्यारी था
हमारा शेर तुम्हारी ग़ज़ल पे भारी था

सब उसके चाहने वाले सलाम करते थे
मैं उस हसीन का सबसे बड़ा पुजारी था

Vishnu virat
23 Likes

किसी ने प्यार जताया जता के छोड़ दिया
हवा में मुझको उठाया उठा के छोड़ दिया

किसे सिखा रहे हो इश्क़ तुम नए लड़के
ये राग हमने मियाँ गा बजा के छोड़ दिया

Vishnu virat
40 Likes

क़त्ल से पहले वो हर शख़्स के दिल की हसरत
पूछ लेता था मगर पूरी नहीं करता था

Vishnu virat
44 Likes

पलक का बाल गिरे कब मैं कब तुझे माँगूँ
मैं कशमकश में ये पलकें न नोच लूँ अपनी

Vishnu virat
59 Likes

मैं अपने लिए हद से बुरा सोच चुका हूँ
तुम जो भी करोगे मुझे वो कम ही लगेगा

Vishnu virat
58 Likes

है उस बदन की लत मुझे सो दूसरा बदन
अच्छा तो लग रहा है मेरे काम का नहीं

Vishnu virat
44 Likes

इक नई क़िस्म तलाशी गई है फूलों की
मेरी हसरत है उसे नाम तुम्हारा मिल जाए

Vishnu virat
28 Likes

उसने छोड़ा है मुझे छोड़ते हैं जैसे लोग
बाढ़ के वक़्त सभी ग़ैर ज़रूरी सामान

Vishnu virat
50 Likes

आप बच्चों का दिल नहीं तोड़ें
भाई ये दुश्मनी हमारी है

Vishnu virat
50 Likes

मुहब्बत में पड़ा है एक जोगी
वो लड़की अप्सरा जैसी ही होगी

बने हम राम होगी रामलीला
बताओ तुम वहाँ सीता बनोगी

Vishnu virat
11 Likes

मेरा दस्तक देना इतना अच्छा लगता है उसको
दस्तक देना बंद करूँ तो दरवाज़ा खुल जाता है

Vishnu virat
37 Likes

पिघल रहा है दुपहरी में यूँ वो मोम बदन
कहाँ कहाँ से न गुजरेगा पसीना हाए

Vishnu virat
14 Likes