Vineet Dehlvi

Top 10 of Vineet Dehlvi

    सादगी देख के हुए पागल
    सादगी देख के मोहब्बत की

    सादगी ने ही फिर फँसाया हमें
    सादगी ने ही फ़िर हिफ़ाज़त की
    Read Full
    Vineet Dehlvi
    6 Likes
    अपना घर भूल बैठा हूँ मैं
    पर तुम्हारी गली याद है
    Vineet Dehlvi
    3 Likes
    ख़ुदी को सताता रहा हूँ मैं
    उसे दिल में लाता रहा हूँ मैं

    मुझे वो भुलाता चला गया
    जिसे याद आता रहा हूँ मैं
    Read Full
    Vineet Dehlvi
    2 Likes
    गर लगा ले हमें गले कोई
    अश्कों का बाँध टूट जाता है
    Vineet Dehlvi
    2 Likes
    जिसको ख़्वाहिश समझ रहे हो तुम
    वो असल में किसी का हक़ है दोस्त
    Vineet Dehlvi
    5 Likes
    कि तारीफ़ में उनकी अब क्या कहें हम
    उन्हें देख के देखते ही रहें हम
    Vineet Dehlvi
    3 Likes
    पूछा सूखे हुए गुलों ने ये
    तितलियां अब किसे सतातीं हैं
    Vineet Dehlvi
    2 Likes
    बेकली, ग़म, दर्द इन सबकी तुम्हीं बुनियाद हो
    मैं तुम्हे भूला नहीं हूँ हाँ मुझे तुम याद हो
    Vineet Dehlvi
    2 Likes
    तेरी यादों से जानाँ अब कभी दूरी नहीं हो सकती
    तू दिल की वो कमी है जो कभी पूरी नहीं हो सकती
    Vineet Dehlvi
    3 Likes
    निकले गर होठों से तो क्या फ़ायदा
    आह दिल से भी निकलनी चाहिए
    Vineet Dehlvi
    2 Likes

Top 10 of Similar Writers