लडूंगा सभी से तुम्हारे लिए मैं!
    ज़मानें से, मेरी हिफा़ज़त करोगे?
    Sandeep Gandhi Nehal
    1 Like
    काश ऐसा संयोग हो जाए
    दूर सारे वियोग हो जाए

    प्यार में हूं, मरीज़ बन बैठा
    आपको भी ये रोग हो जाए
    Read Full
    Sandeep Gandhi Nehal
    3 Likes
    दिखनें में है, सीधी लड़की
    लेकिन है वो, ज़िद्दी लड़की

    मुझ को हरदम, तड़पाती है
    अपनी माँ की बिगड़ी लड़की

    उस पर लिखता ग़ज़लें प्यारी
    सब कुछ है वो पगली लड़की

    हम को छोड़ा घर की ख़ातिर
    या'नी है वो, असली लड़की

    वा'दा था इक संग जीने का
    'मज़बूरी' में, बदली लड़की
    Read Full
    Sandeep Gandhi Nehal
    4 Likes
    ये घर का बोझ कितना है
    समझ आया उठाने पर
    Sandeep Gandhi Nehal
    0 Likes
    मेरे हिस्से ही तो ग़म हो रहा है
    यूं बे - ईमान मौसम हो रहा है

    यहां हम मौत के दर पर खड़े हैं
    वहां डोली का आलम हो रहा है

    उधर रस्में निभाई जा रही हैं
    इधर मेरा ही मातम हो रहा है

    मेरी सुन रूह तू आज़ाद हो जा
    किसी दूजे का जानम हो रहा है

    हमारी आज, बिछड़न की घड़ी है
    तुम्हारा आज संगम हो रहा है
    Read Full
    Sandeep Gandhi Nehal
    1 Like
    हूं अंदर से टूटा मैं इतना ज़ियादा
    दिखावे कि बस ये हंसी रह गई है
    Sandeep Gandhi Nehal
    1 Like
    हार के ख़ुद से काम ये करना पड़ता है
    कौन मरता है यार मरना पड़ता है
    Sandeep Gandhi Nehal
    1 Like
    इधर की उधर की बताती बहुत है
    हमीं से मोहब्बत छुपाती बहुत है
    Sandeep Gandhi Nehal
    1 Like
    हुस्न का जो ग़ुरूर होता है
    ख़ाक इक दिन ज़रूर होता है
    Sandeep Gandhi Nehal
    3 Likes
    शाइरी में बयां करूंगा सब
    इश्क़ खुल के जता न पाऊंगा
    Sandeep Gandhi Nehal
    1 Like

Top 10 of Similar Writers