दर्द में जान जा रही होगी
    आँसुओं में नहा रही होगी

    हो के मजबूर इस ज़माने से
    वो मेरे ख़त जला रही होगी
    Read Full
    Yogendra Singh Raghuwanshi
    1 Like
    होंठों पर इक बात छुपाकर रक्खी है
    प्रिया नेह बरसात छुपाकर रक्खी है

    जिस रैना में स्वप्न मिलन के देखे थे
    वो काजल सी रात छुपाकर रक्खी है
    Read Full
    Yogendra Singh Raghuwanshi
    2 Likes
    साथ तेरे और चल सकता नहीं
    राख हूँ अब और जल सकता नहीं

    आँधियाँ आएँ कि अब तूफ़ाँ चलें
    राह अपनी मैं बदल सकता नहीं

    थक गया हूँ बेसबब चलते हुए
    इश्क़ में अब और चल सकता नहीं

    जिस्म की बेताबियों से मात खा
    रूह को अब और छल सकता नहीं

    छोड़ दूँगा ये जहां तेरे लिए
    अब तुझे मैं और खल सकता नहीं

    कब तलक पानी से मैं डरता रहूँ
    बर्फ़ हूँ पर और गल सकता नहीं

    रात से मैं दोस्ती कैसे करूँ
    सूर्य हूँ अब और ढल सकता नहीं
    Read Full
    Yogendra Singh Raghuwanshi
    2 Likes
    तेरे हाथों में कंगन बना झूम लूँ
    तेरी नज़रों में सारा जहाँ घूम लूँ

    प्रेम में तेरे अधरों को क्या चूमना
    तेरे मेहँदी लगे कर कमल चूम लूँ
    Read Full
    Yogendra Singh Raghuwanshi
    3 Likes
    मैं और बस मेरी तन्हाई हम दोनों
    प्यार मोहब्बत और जुदाई हम दोनों
    Yogendra Singh Raghuwanshi
    3 Likes
    लिखते-लिखते रोक लिया हमने ख़ुद को
    जैसे तुमने बहते आँसू रोके हैं
    Yogendra Singh Raghuwanshi
    3 Likes
    आज कुरेदा ख़ुद को पन्ना दर पन्ना
    हर पन्ने पर नाम तुम्हारा पाया है
    Yogendra Singh Raghuwanshi
    3 Likes
    छू के उनके बदन को बूँदों से
    आज बारिश ने मयकशी कर ली
    Yogendra Singh Raghuwanshi
    3 Likes
    है नहीं मंजूर जीना बिन तुम्हारे
    मैं तुम्हारे साथ जीना चाहता हूँ

    तोड़ कर सारी रिवाजें सारी रस्में
    मैं तुम्हारे पाँव छूना चाहता हूँ
    Read Full
    Yogendra Singh Raghuwanshi
    3 Likes
    आजकल नींद ही नहीं खुलती
    तुमने पायल उतार दी है क्या
    Yogendra Singh Raghuwanshi
    3 Likes

Top 10 of Similar Writers