आरिज़ों को चूमने की ताक में रहता है हर दम
    तेरा दिलवाया हुआ झुमका भी तेरे हू-ब-हू है

    Dr Bhagyashree Joshi
    3 Likes

    उठा कर सर कहूँ सब से मैं हूँ उस देश की वासी
    बुलंदी के निशाँ छोड़े हैं जिसने चाँद पर अपने

    Dr Bhagyashree Joshi
    3 Likes

    दर्द को अपने छुपाता शाइरी ग़ज़लों में जो
    आह में भी वाह सुनता सच में वो शहबाज़ है

    Dr Bhagyashree Joshi
    1 Like

    चूमता है वो हज़ारों फूल हर दिन बाग़ में
    हर कली को फिर भी उस भँवरे से उल्फ़त है बहुत

    Dr Bhagyashree Joshi
    2 Likes

    रुख़्सती के दिन चुकाना होगा जुर्माना सनम
    इक दफ़ा देना पड़ेगा फिर से ये शाना सनम

    भूल कर मुझ को जो तुम ने भूल की थी इक दफ़ा
    ज़िक्र भी उस भूल का लब पर नहीं लाना सनम

    तुम सजा देना खिले सदहा गुलाबों से मुझे
    आख़िरी होगा तुम्हारा ये ही हर्जाना सनम

    जो छुपा कर आज भी रक्खे हैं ख़त संदूक़ में
    चाहते हैं उन ख़तों को साथ ले जाना सनम

    चाँद के जाने से ही रातें बदलती सुब्ह में
    जाते जाते बस यही कहता है दीवाना सनम

    Dr Bhagyashree Joshi
    3 Likes

    मौत आने पर बदलती, रूह अपना पैरहन
    क्या पता था रूह मुझको, छोड़ देगी जीते जी

    Dr Bhagyashree Joshi
    2 Likes

    ज़िन्दगी का कोई पल जब मुझको बरहम सा लगा
    दोस्त बन कर तब मेरे तू दिल पे मरहम सा लगा

    Dr Bhagyashree Joshi
    2 Likes

    लकीर-ए-ज़िन्दगी का रंग हाथों में हिनाई है
    हाँ शायद इस लिये ये मौत तुझको छू न पाई है

    निग़ाह-ए-शौक थी तुझ पर ब-मुश्किल से हटाई है
    मुख़ालिफ़ सम्त पर चलने की अब हिम्मत जुटाई है

    तिजोरी में मोहब्बत की लगा कर ताला चुप्पी का
    मुकफ़्फ़ल कर लिया दिल में तुझे चाबी छुपाई है

    ख़ुदाया खेल ये तेरा समझ पाया नही कोई
    मोहब्बत में शब-ए-हिज्रा ही क्यूँ लम्बी बनाई है

    हटा दी तूने जब नज़रें, नज़र सदहा उठी मुझपर
    उठी नज़रों के आगे मैंने फिर नज़रें झुकाई है

    गुलाबों की महक़ आती है अब भी इन किताबों से
    पढ़ाई तू मेरी, डिग्री भी तू, तू ही कमाई है

    Dr Bhagyashree Joshi
    2 Likes

    जो नदी मख़मूर थी,सागर की बस इक चाह में
    वो बुझाती आज है, आँसू को पीकर तिश्नगी

    Dr Bhagyashree Joshi
    2 Likes

    मकाँ दिल को बनाने का, ये वादा रू-ब-रू कर के
    मकीं घर छोड़ देते हैं, ये बातें कू-ब-कू कर के

    लगी जो चोट भी तुमको, सहा मुझसे न जायेगा
    ये बातें करने वाले छोड़ जाते, दिल लहू कर के

    कभी नश्तर से जो उसने, दिये थे घाव इस दिल पर
    वहाँ पैबन्द यादों का लगाया है, रफ़ू कर के

    नहीं सूखी हैं बेलें आज भी, दिल में मोहब्बत की
    उन्हें सींचा है अश्कों को लहू को, आब-जू कर के

    तुम्हें सच्ची मुहब्बत का, सिला मैं और क्या देती
    तुम्हें अगले जनम भी माँगती हूँ, आरज़ू कर के

    Dr Bhagyashree Joshi
    3 Likes

Top 10 of Similar Writers