Ali Nazim Adam

Top 10 of Ali Nazim Adam

    एक दिन तो लॉटरी अपनी लगेगी
    ज़िंदगी उसके लिए पूरी लगेगी

    एक दिन हम साहिब-ए-मंसब भी होंगे
    एक दिन मेरे भी सर पगड़ी लगेगी

    Ali Nazim Adam
    2 Likes

    मैं कभी भूल सकता नहीं आपको
    मौत को भी कोई भूलता है भला

    Ali Nazim Adam
    1 Like

    वो मेरे पास से वापस अगर आकर नहीं जाता
    तो मेरी आँख से उसका कभी पैकर नहीं जाता

    जो उसके पास से होकर गुज़र जाए कभी तो फिर
    बसर कोई भी हो अपने सलामत घर नहीं जाता

    Ali Nazim Adam
    1 Like

    पहले तो उसको पढ़ाया बाप ने
    उसको पैरों पर जमाया बाप ने

    एक कर डाले थे अपने रात दिन
    धूप में ख़ुद को जलाया बाप ने

    Ali Nazim Adam
    1 Like

    तिरी डोली उठेगी तो जनाज़ा तो उठेगा ही
    चलो मैं भी कफ़न पहनूँ चलो ख़ुद को सजा लो तुम

    Ali Nazim Adam
    1 Like

    बन गई हो अहलिया तुम ग़ैर की
    मेरा अब क्या ही बचा कुछ भी नहीं

    Ali Nazim Adam
    2 Likes

    हमने उसके होंठ की लज़्ज़त चखी
    मौत का तो ज़ायक़ा कुछ भी नहीं

    Ali Nazim Adam
    2 Likes

    तेरे दिल में घर हमारा था कभी
    बाद तेरे दो जहाँ कुछ भी नहीं

    Ali Nazim Adam
    2 Likes

    उसका चेहरा देख हम अंधे हुए
    चाँदनी क्या चांद क्या कुछ भी नहीं

    Ali Nazim Adam
    2 Likes

    मेरी अम्मी ने कहा था ये कभी
    इश्क़ में तू पाएगा कुछ भी नहीं

    Ali Nazim Adam
    2 Likes

Top 10 of Similar Writers