Sanjay Bhat

Top 10 of Sanjay Bhat

    दिल बाँध के रखा है रखा है फ़लक पे सर
    मंज़िल तो दिख रही है मगर खो गया है घर
    Sanjay Bhat
    1 Like
    आज क़लम को उर्दू से तर कर लूँगा
    नज़्म को फिर काग़ज़ के दिल में भर लूँगा

    गाँव में पुरखों का वो बड़ा घर जो बिक जाए
    शहर में फिर जा के छोटा सा घर लूँगा

    दिल पर तारी है उस बच्चे का रोना
    अब अपने दामन में उस को धर लूँगा

    अपने बदन की क़ैद में कब से हूँ मैं बंद
    बह जाऊँगा ख़ुद को समंदर कर लूँगा

    मेरे हम-दम बेबाकी से कर ले बहस
    हो इल्ज़ाम कोई मैं अपने सर लूँगा
    Read Full
    Sanjay Bhat
    1 Like
    अना को कुछ इस तरह से मात कर लो
    ज़बाँ से नहीं दिल से कुछ बात कर लो

    चुभन है बहुत चाँद की रौशनी में
    जला के दिया नर्म ये रात कर लो

    कसे हैं बहुत तंज़ इस ज़िंदगी ने
    लड़ो ज़िंदगी से इसे घात कर लो

    वो हमदर्द इंसाँ बचे ही कहाँ हैं
    फ़रिश्ता-सिफ़त ख़ुद की ही ज़ात कर लो
    Read Full
    Sanjay Bhat
    2 Likes
    माज़ी की याद से हम गुलफ़ाम हो गए
    थे सख़्त ख़िश्त जैसे अब ख़ाम हो गए

    हैं रास्ते बहुत पर कैसे चलूँ यहाँ
    मुश्किल बहुत ही चलना दो गाम हो गए

    आला सनद मिले थे पढ़ लिख के जो हमें
    वैसे सनद तो घर घर में आम हो गए

    सब अब लगे बुलाने ताज़ा खिताबों से
    बेकार और निकम्मा कुछ नाम हो गए

    जीते हैं अब तो अपनों के वास्ते मगर
    दिल और समझ से कब के हम साम हो गए
    Read Full
    Sanjay Bhat
    1 Like
    रिंदों के साथ बैठ के हम रिंद हो गए
    फिर हम जहाँ गिरे उसी रस्ते पे सो गए
    Sanjay Bhat
    2 Likes
    कभी तू भी हँसा कर क्या फ़क़त रोने ही आया है
    खिली है वो ज़मीं भी जिस ने सागर को बहाया है
    Sanjay Bhat
    1 Like
    पहले ख़ास तो आम तो फिर बदनाम हुए
    साँसें चलती हैं हम कब के तमाम हुए
    Sanjay Bhat
    2 Likes
    ख़ुद से ख़ुद की लड़ाई का अपना ही मज़ा है
    फिर शिकवा न किसी से बस ख़ुद को ही सज़ा है
    Sanjay Bhat
    1 Like
    "1947 की तक़सीम और इंसाँ"
    इंसाँ कुछ यहाँ से निकले वहाँ से कुछ आए
    एक दूजे से मिले लेकिन सरहद के साए
    इंसाँ काटे इंसाँ को और कोहराम मचाए
    कुछ ज़ख़्मी कुछ मर गए किस को कौन बचाए
    कुछ ज़िंदा कुछ मुर्दा राह में गिरते जाए
    जिस्म ही जिस्म हैं रूह कहीं न नज़र आ पाए
    कौन किसे अब देखे सँभाले समझाए
    होश ही गुम है होश कहाँ से अब लाए
    ख़ून से धरती माँ सुर्ख़ अब होती जाए
    रोते हैं बच्चे कई माँ कहाँ है हाए
    ज़र्द से चेहरे उजड़ी हवाएँ नज़र को न भाए
    ताज़ा कोई हवा बस इस सरहद को मिटाए
    Read Full
    Sanjay Bhat
    2
    1 Like
    दिए हैं ज़ख़्म इतने रोग भी कोई दिया होता
    न रहती चाह कोई और न ज़ख़्मों को सिया होता
    Sanjay Bhat
    1 Like

Top 10 of Similar Writers