मुझे इस तरह से गिराया गया है
कि जैसे दिये को बुझाया गया है
अकेले बचे हो फ़क़त इस वजह से
शजर से परिंदा उड़ाया गया है
रुका ही नहीं है कोई कुर्ब मेरे
रुका गर है कोई रुलाया गया है
उसे ढूंढता हूँ दिनों रात अब मै
जिसे रात दिन बस सताया गया है
कभी आग जिसने बुझायी थी मेरी
खुदाया उसे ही जलाया गया है
बरोज़े क़यामत शफ़ाअत करेंगे
वही जिनको तन्हा सताया गया है
कहद आ रहे हैं कहीं ज़लज़ले भी
फ़क़ीरों को दर से उठाया गया है
Read Full