DEVANSH TIWARI

Top 10 of DEVANSH TIWARI

    ग़मों को आस-पास रखना है
    हँसी को इस तरह परखना है

    ख़ुशी में जौन की ग़ज़ल गाकर
    हमें ख़ुद को उदास रखना है
    Read Full
    DEVANSH TIWARI
    4 Likes
    घोर उदासी देखी है उन चेहरों ने
    जिन चेहरों को सदियों तक मुस्काना था

    दौड़ रहे थे आगे-पीछे जो साए
    तारीकी में उन्हें तो मुर्शिद जाना था
    Read Full
    DEVANSH TIWARI
    3 Likes
    मुझको ऐसे देख रहा हैरानी में
    जैसे सूरज देख लिया पेशानी में

    मैं भी उसको देख रहा हूँ कुछ ऐसे
    जैसे सूरज डूब रहा हो पानी में
    Read Full
    DEVANSH TIWARI
    4 Likes
    किसी जगह पर कहीं जहाँ में किसी दिवस मैं तुम्हें दिखूँ तो
    सुनो न जानाँ पलट न जाना क़रीब आना गले लगाना
    DEVANSH TIWARI
    3 Likes
    सुन रहा हूँ जा रहे हो, ठीक है
    दूरियाँ अपना रहे हो, ठीक है

    कह रहे थे साथ दोगे उम्र भर
    बीच में ही जा रहे हो, ठीक है
    Read Full
    DEVANSH TIWARI
    3 Likes
    अंधों की बेचैनी को तुम क्या जानो दुनियावालों
    तुमने तो दोनों आँखों से ख़ूब उजाले देखे हैं
    DEVANSH TIWARI
    6 Likes
    आँखों से है समझ न आना
    फिर होठों से क्या समझाना

    सुख-दुख तो हैं सखा तुम्हारे
    सो इनसे अब क्या घबराना

    हारा-जीता क्षणिक है प्यारे
    गिरना उठना क्या शर्माना
    Read Full
    DEVANSH TIWARI
    5 Likes
    सबको इश्क़ सिखाने वाली लड़की सुन
    पहले इश्क़ निभाना पड़ता है लड़की
    DEVANSH TIWARI
    4 Likes
    सूखी धरती पर जैसे नीलोफ़र खिल आए हों,
    ऐसा ही लगता है जब हम उनसे मिल आए हों
    DEVANSH TIWARI
    4 Likes
    उसकी मर्ज़ी उसका सब है
    हम ना करते करता रब है
    DEVANSH TIWARI
    4 Likes

Top 10 of Similar Writers