Yamir Ahsan

Top 10 of Yamir Ahsan

    तिरा जिस्म है हू-ब-हू याद मुझको
    तू इतना बता दे मिरा नाम क्या है
    Yamir Ahsan
    1 Like
    या तो हासिल हो बस मुझे वो शख़्स
    या तो सब पर हराम हो जाये
    Yamir Ahsan
    0 Likes
    मेरे लब से हटा के इक सिगरेट
    अपनी आदत लगा गया कोई
    Yamir Ahsan
    0 Likes
    इधर तुम दिखोगी, उधर तुम दिखोगी
    अभी इश्क़ का है असर, तुम दिखोगी

    गली में बहुत भीड़ भरने लगी है
    गली में उड़ी है ख़बर, तुम दिखोगी
    Read Full
    Yamir Ahsan
    1 Like
    इश्क़ मुझको किसी से हुआ भी नहीं
    मस'अला है पर इतना बड़ा भी नहीं

    फरवरी आ गई है दोबारा मगर
    मेरे महबूब का कुछ पता भी नहीं
    Read Full
    Yamir Ahsan
    1 Like
    ले जाऊँ सफ़र ये सितारों से आगे
    मगर तुम बढ़ो तो इशारों से आगे
    Yamir Ahsan
    0 Likes
    इश्क़ महँगा पड़ रहा है तुमको यामिर
    ज़ख़्म किश्तों में अभी तक मिल रहे हैं
    Yamir Ahsan
    0 Likes
    नहीं आए कोई अंजाम रिश्तों के
    बदलते रह गए हम नाम रिश्तों के
    Yamir Ahsan
    1 Like
    काट कर पेड़ को आशियाने बनाने लगे
    कटते पेड़ों में ख़ुद आशियाना हुआ करता था
    Yamir Ahsan
    5 Likes
    चाहिए क्या और आफ़त के लिए
    इश्क़ काफ़ी है क़यामत के लिए

    जान कर कुछ ग़लतियाँ करता था मैं
    दिल तरसता था शिकायत के लिए

    इश्क़ तेरा बन गया है वो मिसाल
    लोग देंगे जिसको लानत के लिए

    हमने उससे भी मुहब्बत कर ली है
    जो न क़ाबिल था अदावत के लिए

    ख़ुशमिजाज़ी को तिरे समझा था इश्क़
    माफ़ कर दे इस हिमाक़त के लिए

    मौत भी है हिज्र जैसी कैफ़ियत
    क्या सज़ा दें फिर बग़ावत के लिए
    Read Full
    Yamir Ahsan
    14 Likes

Top 10 of Similar Writers