मंदी में, महँगा सामान सँभाले हम
    बैठे हैं, दिल में अरमान सँभाले हम

    आँखों मे सैलाब की, गर्दिश जारी है
    और सीने में, हैं तूफ़ान सँभाले हम

    होंठों पर मुस्कान सजाए, बैठे हैं
    कितने होठों की मुस्कान सँभाले हम

    उल्फ़त के बाज़ार, में बेची बीनाई
    लौटे हैं, फिर भी नुक़सान सँभाले हम

    क़स्र मुबारक़ हो तुमको ये ख़ुशियों का
    अच्छे से हैं, दिल वीरान सँभाले हम

    मजबूरी ही, बाज़ीगर की हिम्मत है
    रस्सी पर चलते हैं, ध्यान सँभाले हम

    मतलब की इस दुनिया में भी जीते हैं
    जैसे-तैसे, अपनी जान सँभाले हम

    ज़र्द हुए पत्तों की क़िस्मत क्या आख़िर
    टूट गए शाख़ों का मान, सँभाले हम

    उसके कूचे में हर शख़्स ख़ुदा था सो
    लौट आए अपनी औसान सँभाले हम

    मज़लूमों की चीख़ें सुनते हैं 'आज़ाद'
    बहरों की बस्ती में, कान सँभाले हम
    Read Full
    Moin Ahmed "Aazad"
    0 Likes
    आज़ाद हूँ मैं ठीक से पहचानिए मुझे
    बे-चेहरगी का आपकी चेहरा रहा हूँ मैं
    Moin Ahmed "Aazad"
    1 Like
    पंख कतर कर मुझको दिलबर फेंक दिया
    अम्बर से धरती पे लाकर फेंक दिया

    मै तो था आबाद नशेमन पर तुमने
    ज़ीस्त को मेरी करके बंजर फेंक दिया

    अपने आपको रौशन करके फिर उसने
    तीली सा मुझको सुलगाकर फेंक दिया

    झोली फैलाई, फूलों की ख़ाहिश में
    मेरी सम्त उठाकर पत्थर फेंक दिया

    पहले प्यार जताया मुझपर ख़ूब उसने
    फिर ज़ालिम ने मुझपर, ख़ंजर फेंक दिया

    आप की इज़्ज़त की ख़ातीर देखो हमने
    अपने सर का ताज ज़मीं पर फेंक दिया

    तुमने जब ऐलान-ए-जंग किया, हमने
    अपने तन से खींच के बख्तर फेंक दिया
    Read Full
    Moin Ahmed "Aazad"
    1 Like
    उल्फ़त की चोट आहो फ़ुग़ाँ सिसकियाँ तमाम
    वो मेरे नाम कर गए बेचैनियाँ तमाम

    ज़ेहन और जिगर में जब भी मचलते हैं ज़लज़ले
    तंग आ के चीख़ पड़तीं हैं ख़ामोशियाँ तमाम

    रक्खेंगे कब तलक मुझे यूँ ही क़तार में
    सुन लीजिए हुज़ूर मेरी अर्ज़ियाँ तमाम

    नफ़रत को अपने क़ल्ब से बाहर निकालिए
    दरिया में फेंक आइए ये बर्छियाँ तमाम

    फूलों में तेरा रंग, हवाओं में है महक
    जलवों में तेरे जज़्ब हैं रानाइयाँ तमाम

    शायद अभी भी आपको फ़ुर्सत नहीं मिली
    रक्खी हैं ताक़चे पे मेरी चिट्ठियाँ तमाम

    मैंने जो इक शजर की हिफ़ाज़त सँभाल ली
    मेरे ही सम्त हो गईं फिर आँधियाँ तमाम

    इक ख़्वाब देखता हूँ मैं आज़ाद रोज़ो-शब
    महफूज़ है वतन की मेरे बेटियाँ तमाम
    Read Full
    Moin Ahmed "Aazad"
    2 Likes
    तन्हाई ही तन्हाई है, मौला ख़ैर करे
    ख़ाना-ए-दिल पर जो छाई है, मौला ख़ैर करे

    जानाँ तेरी यादों में अब अश्क बहाने की
    फिर ये आँख तमन्नाई है, मौला ख़ैर करे

    ज़ख़्म-ए-दिल है, मैं हूँ, और उदासी है हर-सू
    अब जान मेरी घबराई है मौला ख़ैर करे

    तेरी राहें तकते-तकते, मेरी आँखों की
    बुझने पर अब बीनाई है, मौला ख़ैर करे

    हाल न पूछा, उसने मेरी ज़र्द तबीअत का
    यार भी मेरा हरजाई है, मौला ख़ैर करे

    मेरे सर इल्ज़ाम लगे हैं, तर्क-ए-उल्फत के
    मेरे हिस्से रुसवाई है, मौला ख़ैर करे

    याँ तो वो ही मुंसिफ़ भी है और क़ातिल भी है
    ज़ेर ए अदालत सुनवाई है, मौला ख़ैर करे

    बीमार-ए-उल्फ़त हूँ मैं आज़ाद, मगर ख़ुश हूँ,
    उसकी हिम्मत-अफ़ज़ाई है, मौला ख़ैर करे
    Read Full
    Moin Ahmed "Aazad"
    1 Like
    काश कोई ग़ज़ल तो ऐसी हो
    वो जो बिल्कुल तुम्हारे जैसी हो
    Moin Ahmed "Aazad"
    1 Like
    तेरे लिए ये जान भी क़ुर्बान है
    मेरी ग़ज़ल का बस तू ही उनवान है

    समझी नहीं उसने ये बातें अन-कही
    मासूम है कितनी सनम नादान है

    मैं सोचता हूँ सब ख़यालों में तुझे
    जाऊँ जहाँ बस तेरा ही गुन-गान है

    सब नाम से तेरे बुलाते हैं मुझे
    अब नाम तेरा ये मेरी पहचान है

    आ जा ऐ जान-ए-जाँ न तड़पा यूँ मुझे
    ये मेरा घर तेरे बिना सुनसान है

    "मोईन" को अच्छा कहो चाहे बुरा
    इसके लबों पे हर घड़ी मुस्कान है
    Read Full
    Moin Ahmed "Aazad"
    1 Like
    बस इक यही रिश्ता निभाना है मुझे
    अब उसकी हाँ में हाँ मिलाना है मुझे

    देखे नहीं थे ख़्वाब मैंने वस्ल के
    दिल हिज्र के लायक़ बनाना है मुझे

    उसके लबों पर सेहरा की बातें हैं सो
    मजनू सिफ़त खुद को बनाना है मुझे

    वो संग दिल है ये सभी को है ख़बर
    है मोम लहजा ये बताना है मुझे

    क्या रेल से आवाज़ देता है कोई
    क्या पटरियों पर लेट जाना है मुझे

    उससे वफ़ा की अब तवक़्क़ो भी नहीं
    अब ज़ख्म दिल का ख़ुद छुपाना है मुझे

    दिल को अज़ाखाना बनाना है मेरे
    अब सोग यूँ उसका मनाना है मुझे

    मोईन उसको तो तमाशे भाते हैं
    अंगारों की बारिश में आना है मुझे
    Read Full
    Moin Ahmed "Aazad"
    1 Like
    है हाल जो भी जैसा भी अब ठीक है
    मैं मर गया, अपनी कहो सब ठीक है
    Moin Ahmed "Aazad"
    5 Likes
    ग़मनाक मैं, बे-साज़ मैं, बर्बाद मैं
    ऐ दोस्त तू ख़ुश है अगर तब ठीक है
    Moin Ahmed "Aazad"
    4 Likes

Top 10 of Similar Writers