0
Search
Shayari
Writers
Events
Blog
Store
Help
Login
By:
00:00/00:00
Top 10 of
Kaffir
Top 10 of
Kaffir
आख़िर तो कठघरे में सबको हाज़िर होना है
हिसाब ये पुण्य-पाप का सब ज़ाहिर होना है
तुम कर लो नाटक मंदिर वाले-मस्जिद वाले
आख़िर में तो सबको काफ़िर-काफ़िर होना है
Read Full
Kaffir
10
Download Image
2 Likes
नाम लिखूँ जो तेरा पत्थर भी मख़मल हो जाए
चाँद लिखूँ तो सारे तारे भी ओझल हो जाए
जाम कहूँ तो आँखें तेरी दिखे ओ मेरे काफ़िर
नाम लूँ तेरा महफ़िल में तो यार ग़ज़ल हो जाए
Read Full
Kaffir
9
Download Image
2 Likes
उस दौर का कह दूँ अगर तो फिर इबादत है मुझे
अपनी ज़बाँ में गर कहूँ तुमसे मोहब्बत है मुझे
ये इश्क़ हो या ज़हर हो या दर्द हो या हो दवा
हर चीज़ की अब तो लगी नादान आदत है मुझे
Read Full
Kaffir
8
Download Image
1 Like
डूब कर तेरी आँखों में मैंने जहाँ देखा है
तुझसे ज़्यादा हसीं भी किसी ने कहाँ देखा है
मैं बताऊँ उन्हें जो बताते ख़ुदा है नहीं
होता है मैंने देखा है काफ़िर यहाँ देखा है
Read Full
Kaffir
7
Download Image
2 Likes
कम ही लोग हैं जिनको मैं भी ख़ास लगता हूँ
जब उदास होता हूँ तब उदास लगता हूँ
Kaffir
6
Download Image
5 Likes
अगर तुम पास बैठो शेर उसको इक सुना देना
उसे अच्छा लगे तो एक दो ग़ज़लें भी गा देना
अगर वो पूछ ले तुम से कि ये जज़्बात किसके हैं
बताना एक शायर नाम तुम काफ़िर बता देना
Read Full
Kaffir
5
Download Image
3 Likes
मेरा अब आने का भी दिल नहीं करता
कि दस्तक क़ब्र पर क़ातिल नहीं करता
वो मेरे साथ ग़म तो बाँट लेता है
वो अपने ग़म मगर शामिल नहीं करता
Read Full
Kaffir
4
Download Image
4 Likes
नज़्म-शेरो-शायरी तो बद-दिलों की बात है
झेलना तूफ़ाँ अभी क्या साहिलों की बात है
ज़ख़्म देकर क़त्ल तो काफ़िर सभी करते मगर
बा-मोहब्बत क़त्ल माहिर क़ातिलों की बात है
Read Full
Kaffir
3
Download Image
3 Likes
तेरी बातों के सहारे ये कहानी लिखी है
तेरी यादों के हवाले ये कहानी लिखी है
एक तोहफ़ा रखा है तेरे लिए काफ़िर ने
इस जनाज़े के किनारे ये कहानी लिखी है
Read Full
Kaffir
2
Download Image
3 Likes
मैं तो बस इक सफ़र का ही परिंदा हूँ
सफ़र के ख़त्म होने तक ही ज़िंदा हूँ
मुझे तुम ख़्वाब जन्नत के दिखाओ मत
मैं दोज़ख़ से निकाला इक दरिंदा हूँ
Read Full
Kaffir
1
Download Image
3 Likes
Get Shayari on your Whatsapp
Top 10 of Similar Writers
Sarul
Ramnath Shodharthi
Adnan Raza
Manish Yadav
Shaad Imran
Salman Yusuf
Hrishita Singh
Aditya Singh aadi
Maher painter 'Musavvir'
Rohit tewatia 'Ishq'