Rovej sheikh

Top 10 of Rovej sheikh

    मैं बताऊँ क्या कि कितनी गहरी हैं आँखें तुम्हारी
    हू-ब-हू लगती समुंदर जैसी हैं आँखें तुम्हारी

    ये गुलाबी होंठ बिखरी ज़ुल्फ़ ये रुख़सार पे तिल
    और फिर हाए क़यामत ढाती हैं आँखें तुम्हारी

    कोई मुझ जैसा हो या फिर शाह या कोई क़लंदर
    सबको दीवाना बना कर रखती हैं आँखें तुम्हारी

    यार आख़िर तुमको चेहरा ढकने से है फाएदा क्या
    क़त्ल लोगों को किया तो करती हैं आँखें तुम्हारी
    Read Full
    Rovej sheikh
    11 Likes
    मुसलसल कोशिशों के बाद मैं उस बाब तक पहुँचा
    सो फिर जाके कहीं जाना मैं तेरी ख़्वाब तक पहुँचा

    खुदा जाने कहाॅं खो बैठा था 'रोवेज' मैं ख़ुद को
    सो ख़ुद की जुस्तुजू करते हुए महताब तक पहुँचा
    Read Full
    Rovej sheikh
    10 Likes
    जो लिखा दीवारों पे था नाम तेरा मिट रहा है
    तू भी यानी मेरे दिल से रफ़्ता-रफ़्ता मिट रहा है

    रेत पे लिक्खा हुआ वो नाम मिट जाता है जैसे
    वैसे ही तो मेरे दिल से तेरा चेहरा मिट रहा है
    Read Full
    Rovej sheikh
    10 Likes
    न जाने मुझको तेरे बाद दोस्त ये हो क्या रहा
    तिरे लिए लिखा हुआ मैं ग़ैर को सुना रहा
    Rovej sheikh
    10 Likes
    ख़ुद से मैंने यूँ तो सबको निकाल फेंका पर
    एक शख़्स तो अब भी उसकी जैसी है मुझमें
    Rovej sheikh
    10 Likes
    ख़ुदा जाने वो अब किधर जा रहे थे
    वो महफ़िल से उठ के मगर जा रहे थे
    Rovej sheikh
    12 Likes
    मुझे जिससे मुहब्बत है मुहब्बत है
    करें क्या जिसको नफ़रत है मुहब्बत है

    उसे किसकी ज़रूरत है बताऊँ मैं
    उसे जिसकी ज़रूरत है मुहब्बत है

    खुदा तुझसे शिक़ायत क्यों करूँ मैं अब
    अगर मुझपे ही ग़ुर्बत है मुहब्बत है

    जहाँ खतरा है जाने से वाँ जाने की
    मुझी को तो नसीहत है मुहब्बत है

    मुहब्बत करने की गर उस सितमगर से
    किसी में दोस्त हिम्मत है मुहब्बत है

    कोई दिक्कत नहीं है मुझको उससे दोस्त
    अगर वो बे-मुरव्वत है मुहब्बत है

    तू चल अब मौत आके बोली मुझसे कल
    ग़मों से यानी रुख़्सत है मुहब्बत है
    Read Full
    Rovej sheikh
    8 Likes
    वफ़ा करके तो हारे हैं कई बार
    दग़ा करके भी हारे इस दफ़ा हम
    Rovej sheikh
    11 Likes
    मुझे जो हो रहा है ये किसी को क्यों बताना है
    वफ़ा के नाम पर ही तो मुझे गर्दन कटाना है

    जहाँ चाहो ख़ुशी से तुम चले जाना मगर सुन लो
    हमारे बीच जो कुछ है हुआ तुम को मिटाना है

    किया था एक वादा जो अगर कुछ याद हो तुम को
    खिंचाए साथ जो तस्वीर उनको फिर जलाना है

    अभी तो जा रही हो तुम मगर इक रोज़ यूँ होगा
    तुम्हें फिर देखना मेरी कहानी गुनगुनाना है

    सितमगर, बेरहम, ज़ालिम, न जाने और क्या हो तुम
    तुम्हीं में आदतें हैं ये कि ऐसा ही घराना है
    Read Full
    Rovej sheikh
    10 Likes
    हो सके तो बातें कर लिया कीजे हमसे
    मौत का है मौसम चल रहा जान-ए-जानाँ
    Rovej sheikh
    13 Likes

Top 10 of Similar Writers