Rohit ydv

Top 10 of Rohit ydv

    "काश"
    काश तुमको बता पाता
    तुम्हें कितना
    प्यार करता हूँ
    कितना सोचता हूँ
    कितना चाहता हूँ
    काश तुम्हें मैसेज कर सकता
    कॉल कर सकता
    तुम्हें मना पाता
    तुम्हारे पास आ पाता
    काश तुम्हें पास बुला के समझा पाता
    डाँट कर तुम्हें गले लगा पाता
    तुम्हारी ज़ुल्फ़ें सँभाल पाता
    तुम्हारे होठों को चूम पाता
    काश बता पाता कितना प्यार करता हूँ
    कितना डरता हूँ तुम्हें खोने से
    कितना परेशान करती हो तुम
    कितना लड़ती हो तुम
    कितना सताती हैं तुम्हारी यादें
    काश बता पता कितनी ख़ूबसूरत हो तुम
    तुम्हारे गाल पर वो तिल
    तुम्हारे गर्दन का वो तिल
    तुम्हारे काले बाल
    तुम्हारी काली आँखें
    तुम्हारी लंबी ज़ुल्फ़ें
    काश तुम्हें बता पता कितना प्यार करता हूँ तुम्हें
    Read Full
    Rohit ydv
    10
    3 Likes
    “हमारा मिलना”
    जब तुम मुझसे मिलने आती थी
    मैं कितना बेसब्री से इंतिज़ार करता था
    जब तुम मेरे पास आ जाती थी
    मेरा दिल तेज़ी से धड़कने लगता था
    जब तुम पास मेरे बैठा करती थी
    मैं बस तुमको ही देखता रहता था
    तुम धीमे से मुस्कराया करती थी
    तुम उस वक़्त बहुत ही प्यारी लगती थी
    ऐसा लगता था ये लम्हा यहीं थम जाए
    मैं धीरे से तुमसे बोला करता था
    तुम प्यार से जवाब दिया करती थी
    जब मैं नाराज़ हो जाता था
    तब तुम मुझे प्यार से मनाती थी
    मैं तुमसे न जाने क्या क्या पूछता था
    तुम सब कुछ प्यार से समझाती थी
    तुम कितने शांत सी बैठा करती थी
    मैं कितना परेशान किया करता था
    जब तुम प्यार से गाल को चूमती थी
    मुझे बहुत बहुत बहुत अच्छा लगता था
    तुम बस एक घंटे के लिए आया करती थी
    मैं तुम्हारे होठों को कितनी बार चूमता था
    तुम कभी कभी मेरी गोद में बैठा करती थी
    मेरा मोबाइल बच्चों की तरह चलाया करती थी
    जब तुम घर को वापस जाया करती थी
    मैं तुमको देर तक गले लगाता था
    तुम ख़ुद को मुझसे छुड़ाया करती थी
    मैं कस कर तुमको पकड़े रखता था
    जब तुम मुझसे मिलने आया करती थी
    कितनी प्यारी प्यारी बातें किया करते थे
    मन करता है वो लम्हें वो यादें वो दिन
    फिर से आ जाए फिर से हम वही शामें
    वही दिन वही मुलाक़ातें वही जिंदगी जिएँ
    Read Full
    Rohit ydv
    9
    3 Likes
    हमें हथियार मत दो अब
    क़लम से काम करना है
    Rohit ydv
    4 Likes
    मेरे बाल सॅंभाला करती थी
    ऐसे प्रेम दिखाया करती थी
    Rohit ydv
    4 Likes
    मैं तुमको दुल्हन न बना लूँ तो कहना
    तुम मेरी राधा बनकर जाँ तो देखो
    Rohit ydv
    3 Likes
    "ज़िंदगी उसके साथ"
    हम उसके साथ जीना चाहते हैं
    हमें उसके साथ ज़िंदगी जीना है
    हम उसके साथ रहना चाहते हैं
    हमें उसकी यादों में जीना है
    हम उसके साथ खोना चाहते हैं
    हमें उसके ख़्वाबों में खोना है
    हम उसके साथ बैठना चाहते हैं
    हमें उसकी आँखों में डूबना है
    हम उसके साथ खेलना चाहते हैं
    हमें उसकी ज़ुल्फ़ों से खेलना है
    हम उसके बालों को चेहरे से हटाना चाहते हैं
    हमें उसके गर्दन के तिल को देखना है
    हम उसके साथ मुस्कुराना चाहते हैं
    हमें उसका चेहरा देख कर मुस्कुराना है
    हम उसके साथ शादी करना चाहते हैं
    हमें उसको अपनी दुल्हन बनाना है
    हम उसके साथ खाना बनाना चाहते हैं
    हमें उसके हाथों से बना खाना है
    हम उसके साथ खाना चाहते हैं
    हमें उसके नाज़ुक हाथों से खाना है
    हम उसके साथ शामें बिताना चाहते हैं
    हमें उसके साथ चाँद को देखना है
    हम उसके साथ चलना चाहते हैं
    हमें उसका हाथ पकड़ कर चलना है
    हम उसके होठों को चूम कर जाना चाहते हैं
    हमें उसके हाथों से मीठा खाके जाना है
    हम उसके साथ सोना चाहते हैं
    हमें उसकी बाँहों में सोना है
    हम उसके साथ उठना चाहते हैं
    हमें उसका चेहरे देख कर उठना है
    हम उसके साथ चाय पीना चाहते हैं
    हमें उसके गाल को चूम कर पीना है
    हम उसके साथ कुछ ख़रीदना चाहते हैं
    हमें उसके लिए झुमका पायल साड़ी सब ख़रीदना है
    हम उसके साथ चुप रहना चाहते हैं
    हमें उसकी गोद में सर रखकर दुख बाँटना है
    हम उसके साथ गले लगना चाहते हैं
    हमें उसके आते ही उसका माथा चूमना है
    हम उसके साथ घंटो बातें करना चाहते हैं
    हमें उसको गोद में बिठा कर उसकी बातें सुनना है
    हम उसके साथ तैयार होना चाहते हैं
    हमें उसको साड़ी बिंदी में देखना है
    हम उससे साथ लड़ना चाहते हैं
    हमें उसको परेशान करके मनाना है
    हम उसके साथ नाम बनाना चाहते हैं
    हमें उसके नाम से अपना नाम जोड़ना है
    हम उसके साथ जीना चाहते हैं
    हमें उसके साथ ज़िंदगी जीना है
    Read Full
    Rohit ydv
    5
    4 Likes
    जी करता है चूम लूँ उसके माथे को
    इतनी इतनी इतनी प्यारी लगती है
    Rohit ydv
    5 Likes
    तुम मेरे पास जब नहीं होते
    मैं तुम्हें देखता ही रहता हूँ
    Rohit ydv
    5 Likes
    जब भी तुमको हमे देखना हो
    खुद को आईने में देख लेना
    Rohit ydv
    5 Likes
    तुम मेरे सपनों की रानी
    तुम मेरे सपनों में आओ
    Rohit ydv
    5 Likes

Top 10 of Similar Writers