Shiv

Top 10 of Shiv

    रात भर चाँद को देखते रह गए
    चांद की शक्ल तुझ सी बना दी गई
    Shiv
    0 Likes
    मोहब्बत में अदाकारी का क्या मतलब
    निभा सकता है दो किरदार हर इक शख़्स
    Shiv
    0 Likes
    सबको लगता है वो शिव के साथ है
    झूठ लगता है नहीं है साथ वो
    Shiv
    3 Likes
    मैं त'अर्रूफ़ कर रहा हूँ उसके आईने से अब
    छोड़ कर अफ़सोस क्या वो कर रहा होगा मुझे
    Shiv
    1 Like
    हम उसके आगे कुछ नहीं
    सब कह रहे सचमुच नहीं
    Shiv
    1 Like
    सभी पत्थर तेरे हाथों से लग कर के
    मेरी जाँ फूल मे तब्दील होते हैं
    Shiv
    1 Like
    तुम कभी भी काट पाओगी नहीं जाँ
    रात हमको ग़ालिबन दस काटनी थी
    Shiv
    1 Like
    इक जलपरी को जाल फेंके थे सभी
    फँसते गए हम सब मियाँ उस जाल में
    Shiv
    0 Likes
    ये साल भी काटा तिरी उम्मीद पर
    उम्मीद पर तू फिर खरा उतरा नहीं
    Shiv
    0 Likes
    यार कुछ ना है हमारे पास साइल
    हम दुआएँ भी नहीं देते किसी को
    Shiv
    0 Likes

Top 10 of Similar Writers