Murari Mandal

Top 10 of Murari Mandal

    मेरे होने से दिक़्क़त हो रही है
    नहीं होने पे रोओगे भी तुम ही
    Murari Mandal
    4 Likes
    तुम्हारी ही तरह सीधी हो सच्ची हो
    हमारे घर में बेटी हो तो तुम सी हो

    अलावा और इसके क्या कहूंगा मैं
    तुम्हारे हमसफ़र की उम्र लंबी हो
    Read Full
    Murari Mandal
    4 Likes
    मुझको मेरी कमी सताती है
    हर घड़ी आशिक़ी सताती है

    पहले वो थी तो वो सताती थी
    और अब ज़िंदगी सताती है
    Read Full
    Murari Mandal
    5 Likes
    जिसने छीना मिरा ठिकाना है
    उसके दिल में ही घर बनाना है

    जितना रोना था रात भर रोया
    दिन में हँसना है मुस्कुराना है

    लाख़ गिर जाए बिजलियाँ खुद पर
    फिर भी खुश हूं यही बताना है

    उसके बच्चे भी होने वाले हैं
    मुझको भी घर मिरा बसाना है

    थी मुहब्बत वो चार दिन की ही
    अब जमाने को भूल जाना है
    Read Full
    Murari Mandal
    2 Likes
    सुनो माधव अभी इतनी शराफत जानलेवा है
    किसी पे दिल लुटाने की ये आदत जानलेवा है

    करो मस्ती भले लेकिन कभी मत सीरियस होना
    मुहब्बत सोच कर करना मुहब्बत जानलेवा है
    Read Full
    Murari Mandal
    3 Likes
    जवानी इश्क़ करने में रही मसरूफ़ मेरी और
    बुढ़ापा बीत जाएगा इसी को याद कर कर के
    Murari Mandal
    3 Likes
    वो दिसंबर याद आता है मुझे अब
    जब तुम्हारा हाथ मेरे हाथ में था
    Murari Mandal
    2 Likes
    नया घर औ नया जीवन मुबारक
    सनम तुमको नया साजन मुबारक

    सजा है चाँद सा मुखड़ा तुम्हारा
    लगी है हाथ जो उबटन मुबारक
    Read Full
    Murari Mandal
    1 Like
    कभी तो यार हम क़ाबिल बनेंगे
    मिलेगा तू तभी कामिल बनेंगे
    Murari Mandal
    3 Likes
    यही बस सोच कर मैं मुस्कुराता हूँ
    मुझे जो भी मिला है वो मुकद्दर है
    Murari Mandal
    3 Likes

Top 10 of Similar Writers