सुनो बातें बच्चों को कुछ गाँव की भी बताया करो
ज़मीं पर कभी बैठ बच्चों को खाना खिलाया करो
नहीं सिर्फ़ माँ बाप दुनिया में सब कुछ समझ लो ये तुम
कभी उनको मामा के चाचा के घर ले के जाया करो
अगर उम्र हो दस से कम डाँट भी सकते हो तुम उसे
बड़ा हो अगर उस से तो प्यार से तुम सिखाया करो
ये तुम जान लो वक़्त दुनिया में सब से अधिक क़ीमती
उन्हें वक़्त दो यार कम ये खिलौने दिलाया करो
अगर चाहते हो कि बेटा करे सबकी इज़्ज़त यहाँ
तो फिर उसकी माँ पर मोहब्बत लुटाया करो
ज़रा है ये मुश्किल तो पूरी तरह दूर रखना मगर
करो कुछ भी बच्चों को अब फ़ोन से तुम बचाया करो
उसे अपने पैरों पे चलना है गिर गिर के उठना है अब
उसे जीने दो थोड़ा सीने से तुम कम लगाया करो
Read Full