Saroj Kumar

Top 10 of Saroj Kumar

    अब ज़िद छोड़ो यार मुहब्बत करने दो
    दिल मत तोड़ो यार मुहब्बत करने दो
    Saroj Kumar
    0 Likes
    तुमको हाल सुनाऊँ कैसे समझो ना
    फीलिंग मैं बतलाऊँ कैसे समझो ना

    मेरी हर धड़कन में बस तुम ही तुम हो
    चीर के दिल दिखलाऊँ कैसे समझो ना
    Read Full
    Saroj Kumar
    0 Likes
    दुश्मन को तुम यार बना लो अच्छा है
    सबको तुम दिलदार बना लो अच्छा है

    कब तक चौकीदार करेंगे रखवाली
    दिल को पहरेदार बना लो अच्छा है
    Read Full
    Saroj Kumar
    0 Likes
    सफ़र से लौट कोई घर गया है
    तेरी यादों में कोई मर गया है
    Saroj Kumar
    0 Likes
    जिसे अपना समझ बैठा वही मुझको सताता है
    किया बर्बाद मुझको पर तुम्हारा क्या ही जाता है

    कभी मत सोचना ये तुम रहोगे चैन से छोरी
    कलम हाथों में है मेरे मुझे लिखना भी आता है
    Read Full
    Saroj Kumar
    0 Likes
    मुझे तुमसे कोई शिकायत नहीं है
    मगर ये नहीं है कि उल्फ़त नहीं है

    मुझे छोड़ जाने की बातें न करना
    तुझे इसकी हरगिज़ इजाज़त नहीं है

    तुम्हारा ही हूँ और तुम्हारा रहूँगा
    मुझे बेवफ़ाई की आदत नहीं है

    मुहब्बत है मन्नत मुहब्बत है पूजा
    मुहब्बत से बढ़कर इबादत नहीं है

    दिवाना कहो या कहो मुझको पागल
    ग़ज़ल छोड़ दूँ ऐसी हालत नहीं है
    Read Full
    Saroj Kumar
    0 Likes
    मेरी आँखो के पानी से तेरी तस्वीर बनती है
    सियासत से करो तौबा यही ज़ंजीर बनती है

    मेरी मेहनत को देखो बस लकीरों का न पूछो तुम
    मेरी माँ की दुआओं से मेरी तक़दीर बनती है
    Read Full
    Saroj Kumar
    1 Like
    सुनाता हूँ ज़रा सुनना ये छोटी की कहानी है
    किसी धनहीन पापा की ये बेटी की कहानी है

    कहीं पर्वत चढ़ा कोई कहीं रस्सी पे नाचे दिन
    वो चोटी की कहानी थी ये रोटी की कहानी है
    Read Full
    Saroj Kumar
    1 Like
    निगाहों में तुमको बसाकर रखूँगा
    ज़माने से तुमको छुपाकर रखूँगा

    बचाकर के रखना मेरी दिल-लगी को
    मैं सीने से तुमको लगाकर रखूँगा

    मेरे पास रहना न अब दूर जाना
    मैं पलकों पे तुमको बिठाकर रखूँगा

    तेरे दिल का दीपक जलाकर के रखना
    मेरे दिल के अरमाँ जगाकर रखूँगा

    अगर साथ देने का वादा करो तो
    मुहब्बत को दुल्हन बनाकर रखूँगा
    Read Full
    Saroj Kumar
    0 Likes
    मेरे पास कोई कहानी नहीं है
    तेरे बाद तो ज़िंदगानी नहीं है

    कोई तो बताओ ये मंज़र है कैसा
    ये महफ़िल तो इतनी पुरानी नहीं है

    पता कोई मुझसे न मोहन का पूछो
    यहाँ कोई मीरा दिवानी नहीं है

    मेरे जैसा कोई दिवाना नहीं है
    तेरे जैसी कोई दिवानी नहीं है
    Read Full
    Saroj Kumar
    0 Likes

Top 10 of Similar Writers