Adnan Raza

Top 10 of Adnan Raza

    हर किसी से दोस्ती निभा रहा हूँ मैं
    खा गई ये दो टके की नौकरी मुझे
    Adnan Raza
    2 Likes
    वीरान रास्तों से यारी निभा रहे हैं
    इक गीत गा रहे हैं और चलते जा रहे हैं
    Adnan Raza
    2 Likes
    बातें जो कर रहे हैं अल्लाह रसूल की
    रखते तो होंगे ख़्वाहिश जन्नत के फूल की

    बाग़ ए इरम से फेंका सीधे ज़मीन पर
    कितनी बड़ी सज़ा है छोटी सी भूल की
    Read Full
    Adnan Raza
    2 Likes
    इक फ़िल्म है नापसंद मुझ को
    वो फ़िल्म जो मेरी ज़िंदगी है
    Adnan Raza
    1 Like
    जब से छूटी हैं किताबें हाथों में से
    उँगलियों ने जारी मातम कर रखा है
    Adnan Raza
    1 Like
    ख़ाली घरों में गूँजती आवाज़ सुन के डर गया
    सीने में दिल मकीन था वीरानियों से मर गया

    लो फिर से रात हो गई इक और दिन गुज़र गया
    हर रोज़ ये ही ज़िन्दगी दिल ज़िन्दगी से भर गया

    मैं सुख में हूं के दुख में हूँ मुझको भी कुछ ख़बर नहीं
    तू देख कर बता मुझे बिखरा हूँ या सँवर गया

    सूरज कि रौशनी मिली तो चाँदनी बिछड़ गई
    इक ख़ाब के तले मेरा इक ख़्वाब दब के मर गया

    शायद ये दोस्ती रज़ा अंजाम तक पहुँच गई
    उकता गया हूँ मैं भी और दिल आपका भी भर गया
    Read Full
    Adnan Raza
    2 Likes
    सूरज कि रौशनी मिली तो चाँदनी बिछड़ गई
    इक ख़्वाब के तले मेरा इक ख़्वाब दब के मर गया
    Adnan Raza
    2 Likes
    परवरदिगार आपके सब फैसले अजीब हैं
    जो तंग था वो तंग है जो ठीक था वो मर गया
    Adnan Raza
    2 Likes
    सितम हुए हैं ऐसे भी
    दुखी हैं मेरे जैसे भी

    दुआ समझ या ज़िद ख़ुदा
    वो शख़्स दे दे कैसे भी
    Read Full
    Adnan Raza
    3 Likes
    तेरे दिल से जब हम उतारे गए थे
    बहुत दूर तक बे-सहारे गए थे

    रहे हश्र तक उन लबों में वो शीरीं
    कि हम उन लबों से पुकारे गए थे

    किताबों में रक्खे हुए फूल थे हम
    किसी की मोहब्बत में मारे गए थे

    बला क्या थी वो हिज्र की कोई पूछे
    कि दिन किस तरह से गुज़ारे गए थे

    दोबारा वहीं जाने में क्या बुरा है
    अगर आसमाँ से उतारे गए थे

    ख़राबों में आने लगा नाम उनका
    शरीफ़ों से मिलने बिचारे गए थे

    हमीं ने गुज़ारी है ये ज़िंदगी या
    हमीं ज़िंदगी से गुज़ारे गए थे
    Read Full
    Adnan Raza
    2 Likes

Top 10 of Similar Writers