माज़ी का इक चराग़ बुझाना पड़ा मुझे
भूला नही मैं यार भुलाना पड़ा मुझे
क्या क्या समझ रहे थे उदासी को लोग तो
लोगों को मुस्कुरा के दिखाना पड़ा मुझे
पूछा गया कि ज़िन्दगी से कौन तंग है
पूछा गया तो हाथ उठाना पड़ा मुझे
इक फूल की पनाह में चाही थी ज़िन्दगी
काँटों में ज़िंदगी को बिताना पड़ा मुझे
आया नही यक़ीं मुझे उसके वजूद पर
फिर यूँ हुआ के हाथ लगाना पड़ा मुझे
इक अजनबी मकान में रहने लगा था दिल
इसको वहाँ से खींच के लाना पड़ा मुझे
मेरे ख़याल-ए-ख़ाम में दुनिया है आइना
ख़ुद को ही यार ख़ुद से मिलाना पड़ा मुझे
इक नाम आ रहा था गज़ल में तो ये हुआ
सौ बार एक शेर सुनाना पड़ा मुझे
सौदा किसी की चाह में घाटे का कर लिया
महँगा ये दिल-लगी का फ़साना पड़ा मुझे
मैं भीड़ में भी उसको दिखाई दूँ इसलिए
चेहरे पे इक निशान बनाना पड़ा मुझे
शायद मेरे बग़ैर तेरा जी नही लगे
कुछ इसलिए भी लौट के आना पड़ा मुझे
कर्बल में अर्श से जो दिखाई नही दिया
वो ख़ून आसमाँ में उड़ाना पड़ा मुझे
किस काम की है यार तेरी दोस्ती ‘रज़ा‘
तुझको भी हाल ख़ुद ही बताना पड़ा मुझे
Read Full