Yogendra Singh Raghuwanshi

Yogendra Singh Raghuwanshi

@ysraghuwanshi

Yogendra Singh Raghuwanshi shayari collection includes sher, ghazal and nazm available in Hindi and English. Dive in Yogendra Singh Raghuwanshi's shayari and don't forget to save your favorite ones.

Followers

4

Content

16

Likes

38

Shayari
Audios
  • Sher
  • Ghazal

दर्द में जान जा रही होगी
आँसुओं में नहा रही होगी

हो के मजबूर इस ज़माने से
वो मेरे ख़त जला रही होगी

Yogendra Singh Raghuwanshi

दर्द दिल में दबा लिया होगा
ग़म से वादा निभा लिया होगा

क़ब्र पर आके मेरे क़ातिल ने
अपना चेहरा छुपा लिया होगा

Yogendra Singh Raghuwanshi

उनकी आँखें में बेईमानी है
उनके लहज़े में बदगुमानी है

अब मोहब्बत कहाँ है रिश्ते में
उनकी बातों में मेहरबानी है

Yogendra Singh Raghuwanshi

होंठों पर इक बात छुपाकर रक्खी है
प्रिया नेह बरसात छुपाकर रक्खी है

जिस रैना में स्वप्न मिलन के देखे थे
वो काजल सी रात छुपाकर रक्खी है

Yogendra Singh Raghuwanshi

तेरे हाथों में कंगन बना झूम लूँ
तेरी नज़रों में सारा जहाँ घूम लूँ

प्रेम में तेरे अधरों को क्या चूमना
तेरे मेहँदी लगे कर कमल चूम लूँ

Yogendra Singh Raghuwanshi

तुम मेरे दिल में और मैं बस तुम में गुम
अक्सर छत पर साथ टहलते हैं हम तुम

Yogendra Singh Raghuwanshi

मैं और बस मेरी तन्हाई हम दोनों
प्यार मोहब्बत और जुदाई हम दोनों

Yogendra Singh Raghuwanshi

लिखते-लिखते रोक लिया हमने ख़ुद को
जैसे तुमने बहते आँसू रोके हैं

Yogendra Singh Raghuwanshi

आज कुरेदा ख़ुद को पन्ना दर पन्ना
हर पन्ने पर नाम तुम्हारा पाया है

Yogendra Singh Raghuwanshi

छू के उनके बदन को बूँदों से
आज बारिश ने मयकशी कर ली

Yogendra Singh Raghuwanshi

तेरे पैरों पे रंग मेंहदी का
मेरे बोसों का नक़्श लगता है

Yogendra Singh Raghuwanshi

तेरी अपनी क़िस्मत है और मेरी अपनी किस्मत है
तुझको तो संसार मिला पर मुझको तू भी न मिल पाया

Yogendra Singh Raghuwanshi

तुझसे रिश्ता क़ायम रखने को जानाँ
जाने कितनी बार गिराया है ख़ुद को

Yogendra Singh Raghuwanshi

है नहीं मंजूर जीना बिन तुम्हारे
मैं तुम्हारे साथ जीना चाहता हूँ

तोड़ कर सारी रिवाजें सारी रस्में
मैं तुम्हारे पाँव छूना चाहता हूँ

Yogendra Singh Raghuwanshi

आजकल नींद ही नहीं खुलती
तुमने पायल उतार दी है क्या

Yogendra Singh Raghuwanshi