Rehaan

Top 10 of Rehaan

    वो एक लड़की जो मेरे नसीब में है नहीं
    उसी पे दिल फ़िदा क्यूँ बार-बार होता है
    Rehaan
    3 Likes
    शिकस्त-ए-दिल है ग़म ऐसा कहीं लज़्ज़त नहीं आती
    मिले कितने भी ताने फिर मगर ज़िल्लत नहीं आती

    गुमाँ है हुस्न पे उसको चढ़ा हमपे ख़ुमार-ए-इश्क़
    उसे उल्फ़त नहीं आती हमें ग़ैरत नहीं आती
    Read Full
    Rehaan
    1 Like
    इस क़दर हिज्र में बीमार हुआ इक लड़का
    इश्क़ के आगे यूँ लाचार हुआ इक लड़का

    सदक़े जिन आँखों के सज्दों में उतारे थे कभी
    अब उन्हीं नज़रों में बेकार हुआ इक लड़का
    Read Full
    Rehaan
    3 Likes
    ज़रा पहचान तू मुझको तेरे दिल में समाया हूँ
    मैं दीवाना हूँ तेरा ही तुझी को लेने आया हूँ

    मोहब्बत की अदाओं से नहीं वाक़िफ़ है तू जानाँ
    मैं ख़ुद को भूल बैठा पर न तुझको भूल पाया हूँ
    Read Full
    Rehaan
    4 Likes
    यहाँ हर रात जगना है यहाँ हर रात रोना है
    ये दिल मायूस है फिर भी मगन चेहरे से होना है

    तेरे जाने से बदले हैं मेरे जीवन में मौसम यूँ
    कि बरसातें तो फीकी हैं मगर पतझड़ सलोना है
    Read Full
    Rehaan
    3 Likes
    फिर किसी को आ रहा यहाँ ख़याल इश्क़ का
    कोई कब से जी रहा लिए मलाल इश्क़ का

    जल रहा है दिल कहीं कहीं पे उठ रहा धुआँ
    हर तरफ़ ही है मचा हुआ बवाल इश्क़ का
    Read Full
    Rehaan
    4 Likes
    कभी त्योहारों का बनके कोई हफ़्ता चली आना
    सफ़र हो ख़त्म तुमपे बनके वो रस्ता चली आना

    कई बरसों से हूँ मैं चाहता लिखना ग़ज़ल ख़ुद पे
    सनम करने मुकम्मल बनके तुम मक़्ता चली आना
    Read Full
    Rehaan
    2 Likes
    था दौर क्या ख़ूब जब हुआ करते थे चमकता सितारा हम भी
    ये हादसा है कि फिर सितारे को चाँद से हो गई मोहब्बत
    Rehaan
    1 Like
    'फिर एक रात यूॅं ही गुज़र जाने को है'
    फिर एक रात यूॅं ही गुज़र जाने को है
    ख़्वाब सारे टूट कर कहीं सिफ़र जाने को हैं
    घोंसला वहम-ओ-गुमान का फिर से उजड़ जाने को है
    ज़ख़्म वो पुराने फिर निखर आने को हैं
    सारा जहाँ मानो गहरी नींद में सो गया है
    ये मन मेरा फिर उन हसीं यादों में खो गया है
    क़लम जैसे फिर कोई नज़्म लिखने की ज़िद पे अड़ी है
    शरीफ़ दिल की ये आदत आज भी बहुत बुरी है
    आँखों से नींद फिर गुम सी गई है
    सीने में धड़कन जैसे थम सी गई है
    ये चंचल हवाऍं ये गुम सुम घटाऍं
    मुझे ख़ुद से कहीं दूर ले जा रही हैं
    वो सुनसान सड़कें वो वीरान गलियाँ
    मुझे फिर से अपने पास बुला रही हैं
    हरेक परवाने को जैसे बस शमा की तलाश है
    लहरों के मन में भी कोई अधूरी सी प्यास है
    सितारे अब चमक चमक कर थक से गए हैं
    पत्ते भी पूरी तरह शबनम से लिपट गए हैं
    वक़्त जैसे रेत की तरह फिसल रहा है
    चाँद तेजी से फ़लक की ओर बढ़ रहा है
    ये सुकून-ए-अँधेरा फिर से उतर जाने को है
    ये ख़ूबसूरत नज़ारे फिर से बिखर जाने को हैं
    फिर एक रात यूॅं ही गुज़र जाने को है
    Read Full
    Rehaan
    2
    4 Likes
    टूट इस हद तक गया हूँ मैं कि कोई
    जोड़ पाए अब मुझे मुमकिन नहीं ये
    Rehaan
    3 Likes

Top 10 of Similar Writers