ग़ौर से देख हर गली को यहाँ
सबसे कुछ बैर है सभी को यहाँ
हर क़दम इक नए अंधेरे से
लड़ना पड़ता है रौशनी को यहाँ
सिर्फ़ कांटे हुए किसी का नसीब
और गुलशन मिला किसी को यहाँ
हर घड़ी मौत मौत करके सब
रौंद देते हैं ज़िंदगी को यहाँ
अपनी आवाज़ में ही गुम हैं सभी
कौन सुनता है ख़ामोशी को यहाँ
दिल में कुछ है ज़ुबान पर कुछ है
कैसे पहचानें आदमी को यहाँ
भूल कुछ हो गई अनन्या से
सच समझ बैठी दिल्लगी को यहाँ
Read Full