Aves Sayyad

Top 10 of Aves Sayyad

    तेरी गली से निकले तो कुछ रास्ते हुए
    तुझसे नज़र हटी तो बड़े फ़ैसले हुए

    उल्फ़त में मेरे साथ अजब हादसे हुए
    क़ुर्बत में हिज्र जैसे कई तजरबे हुए

    जो था नहीं कभी वो त'अल्लुक़ निभाने में
    इतने क़रीब आए कि बस फ़ासले हुए

    अलमारी तक भरी हुई है तेरी याद से
    हैं बस तेरी पसंद के कपड़े रखे हुए

    हँसते थे साथ देख के दोनों जिसे कभी
    मैं रो पड़ा हूँ फ़िल्म वही देखते हुए

    तस्वीर तेरी आज भी पूरी नहीं बनी
    फिर कॉल आ गए हैं वही मस'अले हुए

    तेरे लबों का ज़ाइक़ा आँखों में आ गया
    देखा तुझे जो ख़्वाब में कल चूमते हुए

    यूँ हाल तेरे आने से बदला है बाग़ का
    मिट्टी खिली हुई है तो पत्थर हरे हुए

    कानों में गूँजते हैं फ़ऊलुन मुफ़ाइलुन
    शायद किसी ग़ज़ल के हैं क़ैदी बने हुए

    क्या देखने तुम आ गए सय्यद नदी तले
    क्यों ज़िंदगी उभारते हो डूबते हुए
    Read Full
    Aves Sayyad
    1 Like
    तिरंगा शान है मेरी तिरंगा जान है मेरी
    तिरंगा सबसे ऊँचा हो यही पहचान है मेरी
    Aves Sayyad
    40 Likes
    पैर के छालों में चुभते हैं हजारों काँटें
    फूल तब बाग में शायान हुआ करते हैं
    Aves Sayyad
    10 Likes
    अपने टूटे फूटे ख़्वाबों की ताबीर बनाता हूँ
    मैं बिखरे लफ्ज़ों से काग़ज़ पर तस्वीर बनाता हूँ
    Aves Sayyad
    3 Likes
    इसलिए लड़ता है मुझसे मेरा दुश्मन
    उसका भी मेरे सिवा कोई नहीं है
    Aves Sayyad
    7 Likes
    बहुत से ग़म समेट कर बनाई एक डायरी
    चुवाव देख रात भर बनाई एक डायरी

    ये हर्फ़ हर्फ़ लफ़्ज़ लफ़्ज़ क़ब्र है वरक़ वरक़
    दिल-ए-हज़ीं से इस क़दर बनाई एक डायरी
    Read Full
    Aves Sayyad
    3 Likes
    यही बस इक हक़ीक़त है, मुझे तुमसे मुहब्बत है
    मगर हम मिल नहीं पाए, ये अपनी कैसी क़िस्मत है
    Aves Sayyad
    5 Likes
    हाँ वही सब कुछ पुराना चल रहा था
    बैठे थे सुनना सुनाना चल रहा था

    चल रही थी अपनी बज़्म-ए-शायरी भी
    साथ में सिगरट जलाना चल रहा था

    गर मैं साकी बहका हूँ, नाराज़ क्यों है
    अपना तो पीना पिलाना चल रहा था

    यार इतने तो दिवाने हम नहीं थे
    जो हमारा दिल दुखाना चल रहा था

    दर्द लेकर बैठे थे महफ़िल में हम सब
    और ग़म का कारख़ाना चल रहा था

    कुछ नहीं बदला था दुनिया में कभी बस
    आदमी का आना जाना चल रहा था

    कर रहा था मैं घड़ी तरतीब में तब
    वक़्त का भी अपना गाना चल रहा था

    जाम उसके तर्ज़ पर ही था बनाया
    देखो फिर भी उसका ना ना चल रहा था

    कोई मेरी आँख की पुतली से पूछे
    ख़्वाब में कैसा ज़माना चल रहा था

    लौट आए सब उसे बस देख कर के
    आग पर जो इक दिवाना चल रहा था

    लोग पानी जब बहाने में लगे थे
    मेरा साहिल को मिलाना चल रहा था

    मैं था तुम थे वक़्त रातें चाँदनी थी
    इश्क़ भी कितना सुहाना चल रहा था

    गुम थे अपने दर्दो-ग़म में इसलिए सब
    क्योंकि सय्यद का फ़साना चल रहा था
    Read Full
    Aves Sayyad
    2 Likes
    तेरे सीने में रौशन हो मुहब्बत के दिए हर दम
    ले तू जाते हुए मेरा भी ये दिल साथ लेता जा
    Aves Sayyad
    7 Likes
    क्या बताए अब तुम्हें क्या चल रहा है
    दिल में बस यादों का मेला चल रहा है

    कोई अनबन ही नहीं हम दोनो में अब
    चाहता है जो वो वैसा चल रहा है

    बेझिझक सोए हुए है हम यहाँ पर
    और ख़्वाबों का ये धंधा चल रहा है

    रात, तन्हाई, उदासी, तेरी यादें
    उसपे ये नुसरत का गाना चल रहा है

    पर कटे हैं, हौसला बाक़ी है अब भी
    पेड़ से गिर कर परिंदा चल रहा है

    वक़्त मेरा हिज़्र का है यार लेकिन
    एक दिन तुझ पर बकाया चल रहा है

    जिंदा रहना और करना शायरी भी
    काम ये शाना-ब-शाना चल रहा है

    फूल है कोई न कोई इत्र तो फिर
    क्या है जो इतना महकता चल रहा है

    लोग अक्सर घर पे आकर कहते है अब
    आपका साहब ये बेटा चल रहा है

    मैं तो सय्यद कब का थक कर रुक गया हूँ
    धूप में पर मेरा साया चल रहा है
    Read Full
    Aves Sayyad
    1 Like

Top 10 of Similar Writers