Vedic Dwivedi

Top 10 of Vedic Dwivedi

    लोग कहते फूल तितली और जाने क्या उसे
    मैं कहूँ कि सब शराबी और है शराब वो
    Vedic Dwivedi
    5 Likes
    मेरे जैसा मिला नहीं कोई
    गिनती पूरे पचास हो कर भी
    Vedic Dwivedi
    6 Likes
    चलते रहना निरास हो कर भी
    मुस्कुराना उदास हो कर भी

    लिख दिया आँख को नदी उसके
    मर गए प्यासे पास हो कर भी

    सुनता है कौन सच यहाँ अब तो
    बोलना झूठ ख़ास हो कर भी

    मेरे जैसा मिला नहीं कोई
    गिनती पूरे पचास हो कर भी
    Read Full
    Vedic Dwivedi
    1 Like
    सुब्ह कहती है न बैठो हार कर तुम
    था बुरा दिन आज कल अच्छा मिलेगा
    Vedic Dwivedi
    5 Likes
    तेरी बातें ग़ज़ल में हम पिरोएंगे
    मिले फ़ुर्सत लिपट ख़ुद से ही रोएंगे

    सुना कर लोरियाँ सबको सुलाता है
    अजल की गोद में हम-तुम भी सोएंगे

    समंदर आँख में जिसके हो सिमटा
    उसे बारिश ग़मों के क्या भिगोएंगे

    बिछड़ना इश्क़ में मरने ही जैसा है
    समझ आएगी जब अपने को खोएंगे
    Read Full
    Vedic Dwivedi
    3 Likes
    समंदर आँख में जिसके हो सिमटा
    उसे बारिश ग़मों की क्या भिगोएगी
    Vedic Dwivedi
    6 Likes
    लिखना जो हुआ ख़ुद को इक दिया लिखूंगा मैं
    दिलरुबा को अपने बहती हवा लिखूंगा मैं

    बे-चैन हो ख़त पढ़ के उसको नींद ना आए
    नाम अपना कोने में सर-फिरा लिखूंगा मैं

    इश्क़ की ग़ज़ल मेरी हो गई मुकम्मल तो
    ख़ुद रदीफ़ बन तुमको क़ाफ़िया लिखूंगा मैं
    Read Full
    Vedic Dwivedi
    9 Likes
    हक़ीक़त उन्हें जब बताने लगे
    सभी लोग उठ करके जाने लगे

    बसाने में जिसको ज़माना लगा
    मिरा शहर क्यूं वो जलाने लगे

    जिसे घर की लक्ष्मी बताया गया
    निलामी उसी की कराने लगे

    थी नफ़रत दिलों में हमारे लिए
    मिरे शव पे आंसू बहाने लगे

    बुरे वक़्त में काम आए नहीं
    मुझे अपने भी सब बेगाने लगे

    हवा में घुला ज़ह्र क्या खुद से ही
    घुला है ये जब कारखाने लगे

    था मालूम उनको नहीं क्या है ये
    थे भूखे जो माहुर भी खाने लगे

    लगा टूटने हौसला जब कभी
    अज़ल की ग़ज़ल गुनगुनाने लगे

    उजाले में "दीपक" की रातें कटी
    हुई सुब्ह उसको बुझाने लगे
    Read Full
    Vedic Dwivedi
    2 Likes
    तू याद आई और मै कल देर तक रोया
    तस्वीर तेरी रख के बग़ल देर तक रोया

    आंगन जहां पे खेल के बचपन बिताया था
    घर अपना वो पुराना बदल देर तक रोया
    Read Full
    Vedic Dwivedi
    6 Likes
    यकीं है कि हर कोई इज्ज़त करेगा
    मगर क्या मुझी सा मुहब्बत करेगा

    चलेगा नहीं ज़ोर हम पे किसी का
    बताए वो कैसे हुकूमत करेगा

    पता था मुझे बाद रुख़सत के मेरे
    मुझे फ़िर से पाने कि मिन्नत करेगा

    कहेंगे वही जो है दिल में हमारे
    हुआ क्या अगर हम से नफ़रत करेगा

    करूं गौ़र क्यूं उस कि गलती पे मैं भी
    अभी है वो बच्चा शरारत करेगा
    Read Full
    Vedic Dwivedi
    2 Likes

Top 10 of Similar Writers