मैं हूँ सदियों से भटकता हुआ प्यासा दरिया
    ऐ ख़ुदा कुछ तो समंदर के सिवा दे मुझ को
    Afzal Ali Afzal
    36 Likes
    बादलों में से छनता हुआ नूर देख
    ऐसी रौशन जबीं है मेरे यार की
    Afzal Ali Afzal
    29 Likes
    इश्क़ के रंग में ऐ मेरे यार रंग
    आया फिर आज रंगों का तेहवार रंग

    हो गुलाबी या हो लाल पीला हरा
    आ लगा दूं तुझे भी मैं दो चार रंग
    Read Full
    Afzal Ali Afzal
    33 Likes
    कल रात मैं बहुत ही अलग सा लगा मुझे
    उसकी नज़र ने यूँ मेरी सूरत खंगाली दोस्त
    Afzal Ali Afzal
    47 Likes
    बैठा हूँ अभी सामने और सोच रहा हूँ
    इज़हार पे मेरे भला क्या मेरा बनेगा
    Afzal Ali Afzal
    30 Likes
    क्या जाने किस ख़ता की सज़ा दी गई हमें
    रिश्ता हमारा दार पे लटका दिया गया

    शादी में सब पसंद का लाया गया मगर
    अपनी पसंद का उसे दूल्हा नहीं मिला
    Read Full
    Afzal Ali Afzal
    30 Likes
    कुछ तो करें कि दिल ये कहीं और जा लगे
    कुछ देर के लिए सही आँखों को चैन हो
    Afzal Ali Afzal
    4 Likes
    इक और इश्क़ की नहीं फुर्सत मुझे सनम
    और हो भी अब अगर तो मेरा मन नहीं बचा
    Afzal Ali Afzal
    26 Likes
    गर अदीबों को अना का रोग लग जाये तो फिर
    गुल मोहब्बत के अदब की शाख़ पर खिलते नहीं
    Afzal Ali Afzal
    8 Likes
    रूठ के मुझसे घर के द्वारे बैठी है
    गाल फुला कर प्यारे प्यारे, बैठी है

    अपने कमरे में ख़ामोश खड़े हैं हम
    और तन्हाई बाल सँवारे बैठी है

    छूट रहा है उम्मीदों का  दामन अब
    ना उम्मीदी पांव पसारे बैठी है

    सोचा था बाहर खाने पर जाएंगे
    पर वो मूंग की दाल बघारे बैठी है

    चुप बैठे हैं रेल की खिड़की से लगकर
    और उदासी साथ हमारे बैठी है

    बैठे हैं चुपचाप अकेले हम इस पार
    इक दुनिया उस पार किनारे बैठी है
    Read Full
    Afzal Ali Afzal
    15 Likes

Top 10 of Similar Writers