Lekhak Suyash

Top 10 of Lekhak Suyash

    हम को तो साथ में जीना है
    मरने के वादे कौन करे
    Lekhak Suyash
    2 Likes
    फ़ुर्क़त के मारे लड़के उल्फ़त से डर जाते हैं
    दिखने में चट्टानों से छू लो तो बिखर जाते हैं

    चाक़ू गोली ख़ंजर तुम क्या-क्या ले के आए हो
    हँसते हुए लड़के तो बस इक फूँक से मर जाते हैं
    Read Full
    Lekhak Suyash
    2 Likes
    पास से गुज़रे तिरे रोया बहुत दिल
    हाल क्या लेते तिरा बेहाल थे हम
    Lekhak Suyash
    2 Likes
    ख़ुद-कुशी तो होने से रही
    मौत की दुआ दो यारों अब
    Lekhak Suyash
    1 Like
    सारी दुनिया बची पड़ी थी
    तुझसे आगे बढ़े नहीं पर
    Lekhak Suyash
    3 Likes
    क्या ही बेकार कहानी है ये
    सारे किरदार तो ख़ुश लगते हैं
    Lekhak Suyash
    2 Likes
    हम कि ख़्वाबों में भी नहीं मिलते
    मर चुके फूल फिर नहीं खिलते
    Lekhak Suyash
    2 Likes
    मैं मिरा नाम भूल बैठा हूँ
    मैं उसे भूलने को बैठा था
    Lekhak Suyash
    3 Likes
    चाहता हूँ कि तू जुदा ही रहे
    ये मोहब्बत मुझे सज़ा ही रहे

    जानता हूँ तिरी जफ़ाएँ मगर
    चाहता हूँ जफ़ा-कफ़ा ही रहे

    ये मोहब्बत जो मुब्तला है मुझे
    सोचता हूँ तुझे जज़ा ही रहे

    चुप हूँ मैं यार सोचकर के यही
    है मोहब्बत तो इंतिहा ही रहे
    Read Full
    Lekhak Suyash
    3 Likes
    ये आपकी सरकार है
    क्या ही कहूँ, धिक्कार है
    Lekhak Suyash
    2 Likes

Top 10 of Similar Writers