Manish watan

Top 10 of Manish watan

    अब लोगों के चेहरे रंग बदलते हैं
    आईना कोई हुशियार नहीं होता

    उम्र बितानी पड़ती है इक हाँ के लिए
    बातों से कुछ अपना यार नहीं होता
    Read Full
    Manish watan
    2 Likes
    कुछ पाने के लिए निकला हूॅं अब मैं
    देखूॅंगा खोना क्या होगा मुझ को
    Manish watan
    2 Likes
    तिरी इक मुलाक़ात से भर गया दिल
    तुझे ज़िंदगी भर मिलेंगे नहीं हम

    मुनासिब नहीं अब हमारा लगे दिल
    किसी शख़्स पर अब मरेंगे नहीं हम
    Read Full
    Manish watan
    3 Likes
    मन में रहने वाले को सब दिखता है
    इस घर में कोई बेज़ार नहीं होता

    इश्क़ तरीका है करने वालों के लिए
    दोस्त बदन इस का इज़हार नहीं होता
    Read Full
    Manish watan
    3 Likes
    माना सब को सच्चा प्यार नहीं होता
    पर झूठा भी तो हर बार नहीं होता

    तुमको गर करना है तो कर सकते हो
    लेकिन हमसे लौट के वार नहीं होता
    Read Full
    Manish watan
    4 Likes
    जिस दिन ये ग़म समझेगा मेरे दुख का मतलब
    उस दिन ही ये मर जाएगा यार बिचारा दुख
    Manish watan
    1 Like
    तेरे ख़ातिर ज़िंदगानी इक काम ज़रूरी है
    पत्थर डूब के उछले ऐसा नाम ज़रूरी है

    मुझको करनी है मन मानी अपनी ख़ूबी पर
    दोस्त ख़ुदा तक जाना ये पैग़ाम ज़रूरी है
    Read Full
    Manish watan
    1 Like
    वो आईना भी हमसे अब बोला है
    जो पहले उल्टा सीधा सब बोला है

    मैं बरसों से क़ैदी हूँ अपने दिल में
    तुझको थोड़ा घाव मिला तब बोला है
    Read Full
    Manish watan
    1 Like
    हम ने तेरे दिल में वो घर देखा है
    मरने वाली आँखों में डर देखा है

    तुम ने देखा तो होगा हम सा कोई
    हम ने तुम को उससे बढ़ कर देखा है
    Read Full
    Manish watan
    4 Likes
    आ जाएगा लौट के वो इक रोज़ कहीं
    हमने भी रातों को जगकर देखा है
    Manish watan
    1 Like

Top 10 of Similar Writers