Vedic Dwivedi

Vedic Dwivedi

@vedic-dwivedi

Vedic Dwivedi shayari collection includes sher, ghazal and nazm available in Hindi and English. Dive in Vedic Dwivedi's shayari and don't forget to save your favorite ones.

Followers

11

Content

30

Likes

110

Shayari
Audios
  • Sher
  • Ghazal
  • Nazm

इक दिन ये मशहूर कहानी होगी
सच्चे दिल से निकली है यानी होगी

Vedic Dwivedi

चिट्ठियाँ आज होती सम्मानित
फोन बदनाम अब मुहब्बत में

Vedic Dwivedi

लोग कहते फूल तितली और जाने क्या उसे
मैं कहूँ कि सब शराबी और है शराब वो

Vedic Dwivedi

मुहब्बत की नहीं जाती ज़बरदस्ती
पुरानी याद से पीछा छुड़ाते चल

Vedic Dwivedi

वतन से हर किसी को इश्क़ होता है
लिखे वेदिक वतन पर जाँ लुटाते चल

Vedic Dwivedi

सब शिकायत कर रहे मजनूँ से जा के
हैं लगे करने सभी लड़के मुहब्बत

Vedic Dwivedi

मेरे जैसा मिला नहीं कोई
गिनती पूरे पचास हो कर भी

Vedic Dwivedi

उसने ख़त इक रात लिखे थे आंसू से
दिल के सब जज़्बात लिखे थे आंसू से

Vedic Dwivedi

सुब्ह कहती है न बैठो हार कर तुम
था बुरा दिन आज कल अच्छा मिलेगा

Vedic Dwivedi

बा-वफ़ा या बेवफ़ाई की कहानी,
इश्क़ में तुम दो मुझे कोई निशानी

Vedic Dwivedi

समंदर आँख में जिसके हो सिमटा
उसे बारिश ग़मों की क्या भिगोएगी

Vedic Dwivedi

लगे हो तुम भी मुझको आज़माने में
कहूँ अपना किसे मैं अब ज़माने में

Vedic Dwivedi

दिल जला कर फिर करेंगे इश्क़ रौशन
दिल-जलों लगकर गले रोना है पहले

Vedic Dwivedi

सांसों के बिन वजूद कहां धड़कनों का है
माँ से कहो गले से लगाए न लौटकर

Vedic Dwivedi

लिखना जो हुआ ख़ुद को इक दिया लिखूंगा मैं
दिलरुबा को अपने बहती हवा लिखूंगा मैं

बे-चैन हो ख़त पढ़ के उसको नींद ना आए
नाम अपना कोने में सर-फिरा लिखूंगा मैं

इश्क़ की ग़ज़ल मेरी हो गई मुकम्मल तो
ख़ुद रदीफ़ बन तुमको क़ाफ़िया लिखूंगा मैं

Vedic Dwivedi

तू याद आई और मै कल देर तक रोया
तस्वीर तेरी रख के बग़ल देर तक रोया

आंगन जहां पे खेल के बचपन बिताया था
घर अपना वो पुराना बदल देर तक रोया

Vedic Dwivedi