Saahir

Top 10 of Saahir

    कच्चा सा घर और उस पर जोरों की बरसात है
    ये तो कोई खानदानी दुश्मनी की बात है
    Saahir
    14 Likes
    इश्क़ में नाकाम हो कर शायरी करती रही और
    ग़म उदासी की दुकाँ बनती गईं नस्लें हमारी
    Saahir
    4 Likes
    आसमाँ में है ख़ुदा, क्या सब दुआएंँ आसमाँ तक जा रही हैं
    मेरी इक फ़रयाद पूरी हो तो मैं मानूँ वहाँ तक जा रही हैं
    Saahir
    4 Likes
    सोचता हूँ कि क्या चीज़ ये ज़िंदगी है
    बढ़ रही है या फिर उम्र कम हो रही है

    जज़्ब, बहरें, म'आनी, अदब, तज़रबे आदि
    इन सभी को मिला जो बने, शायरी है
    Read Full
    Saahir
    2 Likes
    जो भी मिलती है हमें वो है सही अपनी जगह पर
    मौत है अपनी जगह तो, ज़िंदगी अपनी जगह पर

    पहले मैं भी सोचा करता था कि दोनों मुख़्तलिफ़ हैं
    आशिक़ी अपनी जगह पर, ख़ुदकुशी अपनी जगह पर

    शायरी को धंधा मत समझो समझने वालों, मुझको
    नौकरी अपनी जगह है, शायरी अपनी जगह पर

    उसकी आँखें काम दो दो साथ में करती हैं, उसका
    देखना अपनी जगह पर, दिल-लगी अपनी जगह पर

    फ़र्क़ होता है क़ज़ा और ख़ुदकुशी में, आँसू के साथ
    ख़ुदकुशी ने सबको बदनामी भी दी अपनी जगह पर

    तुम मोहब्बत में मेरे पीछे न उतरो तो ही बेहतर
    मैं करा लेता हूँ कुछ नुकसान भी अपनी जगह पर

    ध्यान रखना तुम कहाँ, क्या ठीक है बच्चे, जहाँ में
    बोलना अपनी जगह पर, ख़ामुशी अपनी जगह पर

    उलझे हैं हम लोग इक चक्कर में कितने जन्मों से यूँ
    ज़िंदगी ये मौत से मिलती रही अपनी जगह पर

    मैं मोहब्बत से यूँ भी दूरी बना कर रखता हूँ क्योंकि
    छोड़ती है दर्द काफ़ी ये ख़ुशी अपनी जगह पर

    सोचता हूँ मैं कभी क्या ठीक है ये जो है 'साहिर'
    औरतें अपनी जगह पर, आदमी अपनी जगह पर
    Read Full
    Saahir
    2 Likes
    देखना तुझे मेरी बद-दुआ' लगेगी दोस्त
    तेरे ज़ख़्मों को भी खारी हवा लगेगी दोस्त

    चाहते हो मैं सब कुछ भूल जाऊँ पर इसमें
    एक जिस्म के मिलने से दवा लगेगी दोस्त

    मसअला ये ही तो है इश्क़ का कि जिसको मैं
    देता बद-दुआ' उसको भी दुआ लगेगी दोस्त

    एक आख़िरी ख़त पढ़ कर के जा कि जिसमें मैं
    लिखता था मेरी बेटी तेरी क्या लगेगी दोस्त

    वो नहीं लगी बिल्कुल भी मुझे मेरी अपनी
    देख कर जिसे मुझको था लगा, लगेगी दोस्त

    जो मुहब्बतों को तदबीर कहते हैं 'साहिर'
    एक दिन मुहब्बत उनको वबा लगेगी दोस्त
    Read Full
    Saahir
    2 Likes
    सीने में जो दबी आग है ना उसे
    मैं बढ़ाता रहा आँख के पानी से
    Saahir
    2 Likes
    ये आईना देख रहे हो ना तुम सब
    आईना नहीं है ये मेरा कमरा है
    Saahir
    3 Likes
    यार जुगनू, मुहब्बत रहें तितलियां
    इश्क़ में एक ये क़ायदा, था कभी
    Saahir
    2 Likes
    जब भी मारो तो मारो सुनसान जगह पर मुझको
    सुन लेंगे कान यहाँ जो दीवारों के लगे हुए हैं
    Saahir
    2 Likes

Top 10 of Similar Writers