किसी का दिल ही मिल जाए हमारी बात कर लेना
नहीं मिलता हो फिर हमको तुम अपने साथ कर लेना
मोहब्बत में भी देखो अब बहुत बेरोज़गारी है
जगह जैसे ही खाली हो हमारी बात कर लेना
अगर ये बात है तो फिर जहाँ चाहे बुला लेना
तुम्हारा मन करे जब भी कि दो दो हाथ कर लेना
बहुत मासूम सा है वो अरे अब छोड़ दो उसको
तुम्हें जो कुछ भी करना है हमारे साथ कर लेना
अरे अब छूट मिलती है मोहब्बत के भी सौदे में
अगर अब की वो मिल जाए तो पक्की बात कर लेना
जहाँ भी मन करेगा तुम वहाँ रोओगे ये थोड़ी
ज़माना छोड़कर तुम तो कहीं बरसात कर लेना
Read Full