divya 'sabaa'

Top 10 of divya 'sabaa'

    आँखें तरस रही हैं जज़्बे पिघल रहे हैं
    अनफ़ास को हमारे लम्हे निगल रहे हैं

    जज़्बात के शजर पर बरसात है ग़मों की
    एहसास के सफ़र में हम रुख़ बदल रहे हैं
    Read Full
    divya 'sabaa'
    8 Likes
    चंद मख़्सूस दरख़्तों से मुहब्बत का जुनून
    कुछ परिंदों को कहीं का नहीं रहने देता
    divya 'sabaa'
    4 Likes
    उस से बे-दर्दी का शिकवा ठीक नहीं है
    हम भी उससे कौन सा बे-मतलब मिलते हैं
    divya 'sabaa'
    3 Likes
    नक़्श-ए-जाँ हो गई तहरीर शिकस्त-ए-उल्फ़त
    किस तरह वो मिरे माथे की शिकन को भूले
    divya 'sabaa'
    4 Likes
    कोई राजा हो इक दिन राजधानी छूट जाती है
    सिकन्दर आते जाते हैं कहानी छूट जाती है
    divya 'sabaa'
    5 Likes
    फिर वही होगी मुहब्बत और वही तर्ज़-ए-ख़ुलूस
    अपने ज़ेहनों से तसव्वुर को जुदा तो कीजिए
    divya 'sabaa'
    17 Likes
    घर लौट के जाने के ख़यालात लिए वो
    ख़्वाबों में भी मिलते हैं शिकायात लिए वो

    ज़ख़्मों की हर इक टीस पे रुक जाते हुए हम
    तारों की गुज़रती हुई बारात लिए वो

    इस शोर-शराबे में चले आएँ कभी तो
    परियों की तरह नींद के नग़्मात लिए वो

    किस सोच में उलझन में खड़े हैं मेरे नज़दीक
    होंठों पे मुहब्बत की दबी बात लिए वो

    इनकार की आँखों से झलकता हुआ इक़रार
    इक लुत्फ़ में सौ लुत्फ़-ए-इनायात लिए वो

    माथे पे जलाए हुए इक सुब्ह की क़िंदील
    घनघोर खुली ज़ुल्फ़ों में इक रात लिए वो

    सुध भूले कँवल नैनों में वो नींद के झोंके
    सो जाते सबा हाथों में यूँ हाथ लिए वो
    Read Full
    divya 'sabaa'
    3 Likes
    न आसमाँ पे सितारे न माहताब न तुम
    करेगा क्या कोई इन बे-क़रार रातों का
    divya 'sabaa'
    5 Likes
    सुकून जिस में मयस्सर नहीं है इक पल भी
    हयात है मगर उसको हयात क्या लिखना
    divya 'sabaa'
    4 Likes
    इन्हीं ख़्वाबों पे ख़ुश होना इन्हीं ख़्वाबों से डर जाना
    तमाशा बन गया इनके लिए अपना तो मर जाना

    सिखाया था तुम्हीं ने आरज़ू को दर-ब-दर फिरना
    तुम्हीं ने ज़िंदगी को इस क़दर क्यूँ मुख़्तसर जाना

    कई दिन से हमें ये काम भी रास आ गया या रब
    सवेरे को सिमटना रात को फिर से बिखर जाना

    अभी तक है ख़यालों में वही तस्वीर ग़म उसका
    बहुत मासूम पलकों पर समंदर का ठहर जाना

    भरे बैठे थे फिर भी हम न रोए ख़ुद-फ़रेबी पर
    तिरी मंज़िल को हमने अजनबी की रहगुज़र जाना

    बड़ी ही क़ीमती शय थी नज़र अपनी ज़माने में
    इसी को जाम-ए-जम समझे इसी को मोतबर जाना

    जो हम देखें तिरी जानिब तो तेरा रुख़ बदल जाए
    इसी गर्दिश को हमने गर्दिश-ए-शाम-ओ-सहर जाना

    'सबा' की रहगुज़र पर इक सहर ख़ुशबू चली ऐसे
    मुसाफ़त कम रही लेकिन बहुत लम्बा सफ़र जाना
    Read Full
    divya 'sabaa'
    3 Likes

Top 10 of Similar Writers