तूने मुझसे मुहब्बत की बातें की थीं बस और कुछ नइँ
    अगर मुहब्बत होती तो बात करती अपने अब्बा से

    Saurabh Chauhan 'Kohinoor'
    2 Likes

    लड़कों की बर्बादी के तीन रास्ते ये
    हों बिखरी ज़ुल्फ़ें लाल होंठ काली साड़ी

    Saurabh Chauhan 'Kohinoor'
    2 Likes

    ये सच है मैं उस पर मरता हूँ
    इस से ज़ियादा क्या कर सकता हूँ

    मेरे सामने ज़िक्र न हो उसका
    उसके ज़िक्र से मैं रो पड़ता हूँ


    तूने मुझको दोस्त ही समझा बस

    मैं तो तुझ से मुहब्बत करता हूँ
    तुझको तेरी खुशी मुबारक हो

    मुझे इजाज़त दे मैं चलता हूँ

    Saurabh Chauhan 'Kohinoor'
    1 Like

    मेरी दुनिया को रंगीन बनाने में
    होने लगी हैं जुल्फें सफ़ेद अम्मी की

    Saurabh Chauhan 'Kohinoor'
    2 Likes

    मैं जब जब लिखने लगता हूँ तेरे बारे में
    काग़ज़ पर तेरी तस्वीर उभरने लगती है

    Saurabh Chauhan 'Kohinoor'
    2 Likes

    इन आँखों को जब कोई भाने लगता है
    वो दर्द पुराना याद आने लगता है

    Saurabh Chauhan 'Kohinoor'
    2 Likes

    हैरान नहीं हूँ उसके बात न करने से
    ये तो आदत है उसकी मुझको सताने की

    Saurabh Chauhan 'Kohinoor'
    2 Likes

    मेरी क़िस्मत इतनी भूखी है गर
    भूखी हो तो ख़्वाब निगल जाती है

    Saurabh Chauhan 'Kohinoor'
    2 Likes

    इन आँखों को कोई भाने लगता है
    दर्द पुराना याद आने लगता है

    Saurabh Chauhan 'Kohinoor'
    3 Likes

    किसी को वादे देकर के मुकर जाना नहीं सौरभ
    किसी को वक़्त देकर के गुज़र जाना नहीं सौरभ

    समेटा है तुझे तेरे बिगड़ने पर सदा जिसने
    मेरा कहना वहीं रहना बिखर जाना नहीं सौरभ

    Saurabh Chauhan 'Kohinoor'
    2 Likes

Top 10 of Similar Writers