Shivam Ritwik

Top 10 of Shivam Ritwik

    दिल ही हो गर वो पर पास न हो
    कोई ख़ास भी इतना ख़ास न हो
    Shivam Ritwik
    3 Likes
    हमें पाकर भी इतने दूर क्यूँ हो
    मुहब्बत अब भी क्या मशकूर होगी
    Shivam Ritwik
    1 Like
    मधुवन निधिवन लीलाधर की लीला हारा राधा है
    नम आँखों की पीड़ा विरही तड़पन सारा राधा है

    यमुना की लहरों से निकली गंगा की पावन धारा
    छलकी आँखों के गागर की धारा धारा राधा है
    Read Full
    Shivam Ritwik
    1 Like
    मेरे ग़म की कहानी बन रही है
    कहानी से वही मशहूर होगी
    Shivam Ritwik
    1 Like
    बस यही याद है कि अब
    अब तो कुछ याद ही नहीं
    Shivam Ritwik
    1 Like
    पहले जैसे नहीं रहे
    अब तुम तुमसे नहीं रहे
    Shivam Ritwik
    1 Like
    रात यूँ बिखरी पड़ी है अक्स पूनम सी हसीं
    तीरगी में ही मज़ा है छू ले दिल कहता रहा
    Shivam Ritwik
    1 Like
    मुसलसल हादसा घटता है मुझमें
    तमाशाबीन है ये ज़िन्दगी भी
    Shivam Ritwik
    1 Like
    वो अब पीने की क्या ख़्वाहिश करेंगी
    जो आँखें कब से आँसू पी रही हैं
    Shivam Ritwik
    2 Likes
    तू कब से है मेरे अंदर समाए
    तुझे देखे ज़माना हो गया है
    Shivam Ritwik
    2 Likes

Top 10 of Similar Writers