Sandeep Thakur

Top 10 of Sandeep Thakur

    ज़िंदगी इक फ़िल्म है मिलना बिछड़ना सीन हैं
    आँख के आँसू तिरे किरदार की तौहीन हैं

    Sandeep Thakur
    26 Likes

    ज़िंदगी इक फ़िल्म है मिलना बिछड़ना सीन हैं
    आँख के आँसू तिरे किरदार की तौहीन हैं

    एक ही मौसम वही मंज़र खटकने लगता है
    सच ये है हम आदतन बदलाव के शौक़ीन हैं

    नींद में पलकों से मेरी रंग छलके रात भर
    आँख में हैं तितलियाँ तो ख़्वाब भी रंगीन हैं

    राह तकती रात का ये रंग है तेरे बिना
    चाँद भी मायूस है तारे भी सब ग़मगीन हैं

    उँगलियों पे गिन मिरी तन्हाइयों के हमसफ़र
    इक उदासी जाम दूजा याद तेरी तीन हैं

    क़ाएदे से कब जिया है ज़िंदगी मैंने तुझे
    मैं तिरा मुजरिम हूँ मेरे जुर्म तो संगीन हैं

    ख़ुशनुमा माहौल था कल तक थिरकते थे सभी
    आज आख़िर क्या हुआ है लोग क्यों ग़मगीन हैं

    Sandeep Thakur
    17 Likes

    'उदासी'

    इबारत जो उदासी ने लिखी है
    बदन उस का ग़ज़ल सा रेशमी है
    किसी की पास आती आहटों से
    उदासी और गहरी हो चली है
    उछल पड़ती हैं लहरें चाँद तक जब
    समुंदर की उदासी टूटती है
    उदासी के परिंदो तुम कहाँ हो
    मिरी तन्हाई तुम को ढूँढती है
    मिरे घर की घनी तारीकियों में
    उदासी बल्ब सी जलती रही है
    उदासी ओढ़े वो बूढ़ी हवेली
    न जाने किस का रस्ता देखती है
    उदासी सुब्ह का मासूम झरना
    उदासी शाम की बहती नदी है

    Sandeep Thakur
    8
    20 Likes

    जाम सिगरेट कश और बस
    कुछ धुआँ आख़िरश और बस

    मौत तक ज़िंदगी का सफ़र
    रात-दिन कश्मकश और बस

    पी गया पेड़ आँधी मगर
    गिर पड़ा खा के ग़श और बस

    ज़िंदगी जलती सिगरेट है
    सिर्फ़ दो-चार कश और बस

    सूखते पेड़ की लकड़ियाँ
    आख़िरी पेशकश और बस

    Sandeep Thakur
    49 Likes

    बेवजह मुझसे फिर ख़फ़ा क्यों है
    ये कहानी ही हर दफ़ा क्यों है

    कुछ भी मजबूरी तो नहीं दिखती
    मैं क्या जानूं वो बेवफ़ा क्यों है

    Sandeep Thakur
    79 Likes

    ख़्बाब आंखों में बंद कर लेते
    बात गर दिल की चंद कर लेते

    आप भी हो ही जाते दीवाने
    गर किसी को पसंद कर लेते

    Sandeep Thakur
    86 Likes

    तू मिला ही नहीं मगर फिर भी
    है बिछड़ने का मुझको डर फिर भी

    जानता हूं तू आ नहीं सकता
    पर सजाया है मैंने घर फिर भी

    Sandeep Thakur
    89 Likes

    दिल के दरवाजे भेड़ कर देखो
    जख़्म सारे उधेड़ कर देखो

    बंद कमरे में आईने से कभी
    तुम मेरा जिक्र छेड़ कर देखो

    Sandeep Thakur
    84 Likes

    आज पलटे जो ख़्बाब के पन्ने
    मैंने दिल की किताब के पन्ने

    वक़्त ने देख मोड़ रक्खे हैं
    तेरे हुस्नो शबाब के पन्ने

    Sandeep Thakur
    75 Likes

    रूठा था मैं बहुत दिनों से मान गया लेकिन
    कान पकड़ कर जब वो बोली सोरी-वोरी सब

    Sandeep Thakur
    99 Likes

Top 10 of Similar Writers