Hasan Raqim

Top 10 of Hasan Raqim

    तस्वीर इक जला के बुझाता रहा हूँ मैं
    उसके ही पास लौट के जाता रहा हूँ मैं

    ये ना-तमाम ख़्वाब हक़ीक़त हों किस तरह
    हर पल तो अपनी नींद उड़ाता रहा हूँ मैं
    Read Full
    Hasan Raqim
    1 Like
    मुसीबतों में तो याद करते ही हैं किसी को ये लोग सारे
    मगर कभी जो सुकूँ में आए ख़्याल मेरा तो लौट आना
    Hasan Raqim
    6 Likes
    परों को खोलने के एक मौक़े की ज़रुरत है
    फिर उड़ने वालों को ये आसमाँ ऊँचा नहीं लगता
    Hasan Raqim
    6 Likes
    पहले रूठा यार मनाना होता है
    फिर कोई त्योहार मनाना होता है
    Hasan Raqim
    36 Likes
    तुम्हारे बाद ये हालात हैं कि लगता है
    तुम्हारे साथ मुलाक़ात एक गलती थी
    Hasan Raqim
    7 Likes
    तमाम हैं बिमारियाँ मगर तुम्हें हुआ है इश्क़
    तो अब तुम्हें ज़रूरत-ए-दुआ ही है दवा नहीं
    Hasan Raqim
    5 Likes
    इश्क़ मोहब्बत प्यार वगेहरा ये जो दिल की बातें हैं
    सच पूछो तो सहरा में दरिया मिलने सी बातें हैं

    मैं उसको ये समझाते थक जाता हूँ की जान सुनो
    ख़त लिखना और फूल भेजना कहने वाली बातें हैं
    Read Full
    Hasan Raqim
    12 Likes
    ब-मंज़िल पर हूँ मगर ये मकां मंज़िल नहीं लगता
    सफ़र को भी मिरा अब कोई मुस्तक़बिल नहीं लगता
    Hasan Raqim
    3 Likes
    तुमसे मिले बिना भी तुमको याद किया जा सकता है
    इश्क़ में ख़ुदको इस तरहा बर्बाद किया जा सकता है

    दिल में छुपी हज़ारों बातें तुमसे बोली जा सकतीं हैं
    कैद सभी, जज़्बातों को आज़ाद किया जा सकता है

    इश्क़ अगर न हो मुझसे तो, छोड़ के जा सकते हो तुम
    या इस से बेहतर हल भी ईजाद किया जा सकता है
    Read Full
    Hasan Raqim
    3 Likes
    कुछ कहा और कुछ अनकहा रह गया
    दिल युँही ख़्वाहिशों से भरा रह गया

    उसने जाते हुए ये भी सोचा नहीं
    उसके जाने पे, बाक़ी ही क्या रह गया

    उम्र भर साथ देना था मेरा जिसे
    वो गया और मैं देखता रह गया

    दश्त में जिसको दरिया समझते हो तुम
    पास उसके है जो भी गया, रह गया

    इश्क़ से और उम्मीद होती भी क्या
    इश्क़ में जो फ़ना था फ़ना रह गया
    Read Full
    Hasan Raqim
    5 Likes

Top 10 of Similar Writers