Haider Khan

Top 10 of Haider Khan

    पुकारता था कोई जब तो हम नहीं ठहरे
    जहाँ हमारी ज़रूरत न थी वहीं ठहरे

    इस एक डर से लगातार चल रहे हैं हम
    जुदा हो जाएँगे हम तुम अगर कहीं ठहरे

    कभी कभी तो मैं दरिया भी रोक देता हूँ
    कभी कभी तो मेरे अश्क ही नहीं ठहरे

    अना में गुम है वो अपनी सो अब ये बेहतर है
    ठहर गया है जहाँ भी वो अब वहीं ठहरे

    यूँ कब तलक मैं उसे रोकता रहूँ 'हैदर'
    कभी वो खुद भी तो सोचे कि वो यहीं ठहरे
    Read Full
    Haider Khan
    1 Like
    हमारे आबा-ओ-अज्दाद से विरासत में
    ज़मीं नहीं न सही पर हमें किताब मिले
    Haider Khan
    2 Likes
    तुम अपनी बात पे क़ाएम हो आख़री दम तक
    हटाओ छोड़ो ये ख़्वाब-ओ-ख़याल की बातें
    Haider Khan
    3 Likes
    लब पे आता था जो दुआ बन कर
    दिल में रहता है अब ख़ला बन कर

    कितना इतरा रहा है अब वो फूल
    तेरे बालों का मोगरा बन कर
    Read Full
    Haider Khan
    26 Likes
    क्या भला हम को पता हो किसी मौसम के सितम
    बाप साया किए हम पर जो खड़ा रहता है
    Haider Khan
    16 Likes
    तुमसे जो मिला हूँ तो मेरा हाल है बदला
    पतझड़ में भी जैसे के कोई फूल खिला हो
    Haider Khan
    39 Likes
    हाल-ए-दिल क्यों न तुझे आज सुनाएँ ये बता
    क्यों भला इश्क़ के जज़्बे को दबाएँ ये बता

    हम तो इस जुर्म-ए-मोहब्बत में जले जाते हैं
    इसकी अब हमको तू क्या देगा सज़ाएँ ये बता

    सब तो ज़ाहिर हुए जाता है मेरे चेहरे से
    राज़-ए-उल्फ़त को भला कैसे छुपाएँ ये बता

    दिल की बस्ती को तेरे आने पे रौशन कर दें
    या तेरे जाने पे हम इसको जलाएँ ये बता

    तेरे पैरों में झनकती हुई पायल बांधे
    या तेरे माथे पे इक बोसा सजाएँ ये बता

    तेरी आँखों के समुंदर में कहीं डूब चलें
    या तेरे कदमों पे तारों को बिछाएँ ये बता

    तुझसे आँखों को मिलाते हुए इज़हार करें
    या कि इज़हार में नज़रों को झुकाएँ ये बता

    हम किसी और सफ़र का कहीं आगाज़ करें
    या तेरे साथ ही अब शहर बसाएँ ये बता

    हमको घायल किया लहजे ने कभी नज़रों ने
    ये अदाएँ हैं तेरी या हैं जफ़ाएँ ये बता

    कुछ उसूलों पे टिका होता है रिश्तों का शजर
    अब यही चीज़ तुझे कैसे सिखाएँ ये बता
    Read Full
    Haider Khan
    3 Likes
    चहरे तमाम तुम ये शहर भर के देख लो
    मिल जाएं हम कहीं तो ठहर कर के देख लो

    कल हम मिलें या ना मिलें किस्मत की बात है
    तुम आज ही हमें ये नज़र भर के देख लो

    जिस मोड़ तक हमारी ये राहें न हों जुदा
    उस मोड़ तक ही साथ सफ़र कर के देख लो

    ये रात भी हसीं हैं अगर हो नहीं यक़ीं
    तो आज मेरे साथ बसर कर के देख लो

    इक बार तो उठा लो मोहब्बत की इक नज़र
    इक बार तो निगाहें इधर कर के देख लो

    जो है नहीं तुम्हरा उसे भूल जाओ तुम
    जो है तुम्हारा उसकी क़दर कर के देख लो

    तुम कर रहे हो जो ये मोहब्बत की आरज़ू
    अंजाम तो बुरा है मगर कर के देख लो

    वो इंतज़ार में हैं के 'हैदर' मिलोगे तुम
    उनकी गली से आज गुज़र कर के देख लो
    Read Full
    Haider Khan
    8 Likes
    नए सपने सजाने में ज़माने बीत जाते हैं
    किसी मंज़िल को पाने में ज़माने बीत जाते हैं

    जिसे दिल में बसाने में ज़रा सा वक्त लगता है
    उसे दिल से भुलाने में ज़माने बीत जाते हैं

    ये दिल मजबूर होता है तो पत्थर बन ही जाता है
    इसे फिर दिल बनाने में ज़माने बीत जाते है

    कोई जब रूठ जाए तो उसे झट से मना लोगे
    मगर खुद को मनाने में ज़माने बीत जाते हैं

    भरोसे का जो टूटा सा महल लेकर बिछड़ता है
    उसे वापस बुलाने में ज़माने बीत जाते हैं

    कोई वादा जो करना हो तो फिर इक पल नहीं लगता
    मगर वादे निभाने में ज़माने बीत जाते हैं
    Read Full
    Haider Khan
    5 Likes
    ये कौन है आँखों का ये धोखा है के तू है
    तस्वीर में कोई तेरे जैसा है के तू है

    मुड़ मुड़ के जिसे राह में तक़ता हूँ मैं हर दम
    वो कौन है बीता वो ज़माना है के तू है

    जो बाम-ए-फ़लक पर कहीं रौशन है वही शय
    मेहताब है क्या है कोई तारा है के तू है

    चेहरे पे शिकन है मेरे मैं सोच रहा हूँ
    ये शेर महज़ लफ़्ज़ों का मेला है के तू है

    सहरा में कहीं दूर झलकता है जो चेहरा
    वो थक के मुसाफ़िर कोई बैठा है के तू है

    खोने को मेरे पास न था कुछ तो मैं ख़ुश था
    पर अब मुझे ये खौफ़ सताता है के तू है

    मैं राह में तन्हा हूँ मगर फिर भी न जाने
    जब बाद-ए-सबा चलती है लगता है के तू है

    जब धूप में जलते हुए तन को मिली राहत
    सोचा किसी बादल का ये साया है के तू है

    आँखों की चमक देख के ये सोच रहा हूँ
    आँखों में मेरी ख़्वाब समाया है के तू है

    ये कौन है किसने है लगाई मेरी बोली
    आखिर ये ख़रीदार ज़ुलेख़ा है के तू है
    Read Full
    Haider Khan
    4 Likes

Top 10 of Similar Writers