Almas Rizvi

Top 10 of Almas Rizvi

    मुझको अब चैन से जीने की तमन्ना ही नहीं
    बस ये ख्वाहिश है कि अब चैन से मर जाऊँ मैं

    Almas Rizvi
    4 Likes

    दिल ए मरीज़ ने दिल से तुझे पुकारा है
    तू मेरी ज़ीस्त का अब आख़िरी सहारा है

    Almas Rizvi
    4 Likes

    सर उठा सकता नहीं कोई यज़ीदी हश्र तक
    कर दिया कुछ इतना ख़म बातिल का सर अब्बास ने

    Almas Rizvi
    6 Likes

    दुनिया की नेमतों से है बेज़ार ज़िंदगी
    अब देखती है जीने के आसार ज़िंदगी

    Almas Rizvi
    7 Likes

    कोई भी ख़्वाब मुकम्मल नहीं होने देती
    ज़िंदगी चैन से मुझको नहीं सोने देती

    Almas Rizvi
    7 Likes

    तुम्हारी दीद की ख़्वाहिश लिए वो बैठे हैं
    तुम्हारी दीद ही बीमार की शिफ़ा ठहरी

    Almas Rizvi
    7 Likes

    उनके बग़ैर दिल नहीं लगता मकान में
    माँ गर नहीं तो कुछ भी नहीं है जहान में

    Almas Rizvi
    8 Likes

    कहने वाले तो कह के रहते हैं
    उनका सोचेंगे मर ही जाएँगे

    Almas Rizvi
    7 Likes

    दिल में वहशत है एक उलझन है
    आख़िरी रात तो नहीं है मेरी

    Almas Rizvi
    6 Likes

    हमको हसरत ही रही कोई हमारा होता
    कुछ तो तन्हाई की रातों में सहारा होता

    दिल ने देखा ही नहीं और किसी की जानिब
    वरना इस दौर में कोई तो हमारा होता

    Almas Rizvi
    6 Likes

Top 10 of Similar Writers