Faiz Ahmad

Top 10 of Faiz Ahmad

    रात हो, चाँद हो, बारिश भी हो और तुम भी हो
    ऐसा मुमकिन ही नहीं है कि कभी हो मिरे साथ
    Faiz Ahmad
    7 Likes
    आपकी आँखों की जो कर ले ज़ियारत इक बार
    उसका दिल फिर तो कहीं और न माथा टेके
    Faiz Ahmad
    1 Like
    रोज़ मेरे घर की जिम्मेदारियाँ मुझ को आ कर
    भूल जाने का तुझे अब मशवरा दे रही हैं
    Faiz Ahmad
    3 Likes
    कितना भी दर्द पिला दे ख़ुदा पी सकता हूंँ
    ज़िन्दगी हिज्र से भर दे मिरी जी सकता हूंँ

    हर दफ़ा दिल पे ही खा के हुई है आदत ये
    बंद आंँखों से भी हर ज़ख़्म को सी सकता हूंँ
    Read Full
    Faiz Ahmad
    7 Likes
    देख कर हर कोई बेकार समझ ले मुझ को
    अपनी उल्फ़त में गिरफ़्तार समझ ले मुझ को

    बिना उसके तिरी जन्नत मुझे मंज़ूर नहीं
    तू मिरी मान गुनहगार समझ ले मुझ को
    Read Full
    Faiz Ahmad
    4 Likes
    अब आ भी जाओ के सुकूंँ मिले मुझे
    अगर जो जाना था तो क्यूंँ मिले मुझे

    ज़माना हो न हो रकी़ब बीच में
    तू अब कभी मिले तो यूंँ मिले मुझे
    Read Full
    Faiz Ahmad
    4 Likes
    ख़्वाहिशों का जनाज़ा उठा रक्खा है
    तेरा ग़म अब भी दिल से लगा रक्खा है

    ख़ुद से भी ख़ुद को ठुकराया है प्यार में
    ख़ुद को भी ख़ुद का दुश्मन बना रक्खा है
    Read Full
    Faiz Ahmad
    3 Likes
    जो ये कहता था मोहब्बत के बिना कुछ भी नहीं
    उसकी नज़रों में मोहब्बत सा दिखा कुछ भी नहीं

    जिसकी खा़तिर मैं ख़ुशी से हुआ इतना बर्बाद
    वो समझता है के मुझ से तो नफा़ कुछ भी नहीं

    ले गई मुझ से चुरा के मुझे वो साथ अपने
    उसकी यादों के सिवा मुझमें रहा कुछ भी नहीं

    दिल से चीख़ूँ के ज़बाँ से भला क्या फ़ायदा हो
    उसके नज़दीक मोहब्बत की सदा कुछ भी नहीं

    उसके आने से ही उठती थी बहारों में महेक
    बिना उसके तो मिरी बाद-ए-सबा कुछ भी नहीं

    जिसके होने से मयस्सर था मुझे सारा जहांँ
    वो गई क्या के मिरे पास बचा कुछ भी नहीं

    एक पल के लिए वो रुक भी अगर जाए तो
    ज़िन्दगी फिर मिरी इक पल के सिवा कुछ भी नहीं

    जो करे है तो तड़पता फिरे है हिज्र में बस
    सच कहें 'फ़ैज़' मोहब्बत में रखा कुछ भी नहीं
    Read Full
    Faiz Ahmad
    2 Likes
    कहूँ तुझे लिखूँ तुझे पढ़ूँ तुझे
    इक अक्स बनके सामने सुनूँ तुझे

    रहेगी तू हमेशा दिल के पास ही
    मै चाहे कितना भी गलत लिखूँ तुझे

    तू पूछे जब कि तुझसे क्या है राब्ता
    तो मैं, तू प्यार है मिरा कहूँ तुझे

    ख़ुदा की मुझपे नेमतों को गर गिनूँ
    तो सबसे आला दर्जे पे गिनूँ तुझे

    मै आया वैसे तो हूँ दिल को बेचने
    मगर ये दिल की शर्त है बिकूँ तुझे

    मिरे दरूँ तू घुल मिले कुछ इस तरह
    हर इक मै अपनी साँस में ज्यूँ तुझे

    मै बन सकूँ तिरी निगाहों की तलब
    जहाँ भी देखे हर तरफ दिखूँ तुझे
    Read Full
    Faiz Ahmad
    1 Like
    ज़रा शराब लाके दे दो मेरे ख़ून के लिए
    कि आग चाहिए मुझे मिरे जुनून के लिए

    है हाल अब वो मुफ़लिसी का मेरे घर के आज ओ कल
    मै खून कर रहा हूं ख़ुद का ख़ुद के ख़ून के लिए

    मिलेगा वो ही जो लिखा है मांगो य ना मांगो तुम
    दुआ तो है तुम्हारे दिल के बस सुकून के लिए

    जहान की सभी खुशियों को इख्ट्टा करके फिर
    के क़ैद कर लिया है मैंने माह-ए-जून के लिए

    ऐ हाक़िम-ए-शहर हैरान मत हो ये बता मुझे
    दवा है तेरे पास मुझ जिसे ज़ुबून के लिए

    नहीं है वो किसी भी मुक़ाबिल-ए-मकाम को
    जुनून-ए-इश्क जिसको कम रहा जुनून के लिए

    तिरा वो जोड़ा तेरे होने का भरम दिलाता है
    वो जो मै लाया था तिरे मिरे शुगून के लिए

    गुजरती है यूँ रोज़ ज़िन्दगी बेचैनियों में कि
    सुकून से मै सोचूंगा कभी सुकून के लिए

    तुम उसके हाल-ए-दिल पे गौर ठीक से दिया करो
    के फ़ैज़ दर्द को बड़ाता है सुकून के लिए
    Read Full
    Faiz Ahmad
    2 Likes

Top 10 of Similar Writers