“उम्मीद “

    कैसे तन्हाई में रोऊँ कैसे महफ़िल में हसूँ
    ग़म से सूरत मिरी बर्बाद भी हो सकती है
    बस यही सोच के ख़ुद को मैं सजाता हूँ रोज़
    तुझ से इक रोज़ मुलाक़ात भी हो सकती है

    न है गैरों से ही शिकवा न ही अपनों से सवाल
    सब के सब एक तराजू पे हैं तोले मुझको
    ग़म अगर आग है तो कहना जलाए मेरा दिल
    ग़म समंदर है तो कहना कि डुबोले मुझको

    ऐसी तन्हाई भी आती है की दिल चीख़ पड़ा
    ऐसी खुशियाँ भी थीं कि जिनमें मुझे होश न था
    चाहे मंजर कोई भी आए गए हों मुझ पर
    मैं तुझे याद न करता ऐसा मदहोश न था

    अब चला हूँ तेरी जानिब तो ये डर लगता है
    तू न पहचान सकेगी मुझे तो क्या होगा
    फिर उसी पल ये ख़याल आता है दिल में मेरे
    अब तलक भी तेरे बगैर ही जीता रहा हूं
    अब भला कौन सा दुख है नया जो दर पर है
    अब भला कैसी ख़िज़ाँ है कि जो मुरझा रहा हूँ

    तू न आए न बुलाए तो कोई बात नहीं
    पर बुलाये आए तो कोई बात भी हो सकती है
    इतना कुछ सोच के ख़ुद को में सजाता हूँ फिर
    तुझसे इक रोज़ मुलाक़ात भी हो सकती है

    Praveen Sharma SHAJAR
    10
    0 Likes

    अच्छा हुआ कि आपसे रिश्ता नहीं गया
    वरना तो इस फ़िराक़ में क्या क्या नहीं गया

    हर बार दिल पे मेरे क़यामत गिरी मगर
    फिर भी मुहब्बतों से भरोसा नहीं गया

    मैं हूँ तो दश्त मुझमें ज़रा भी नहीं नमी
    कोई मिरे करीब से प्यासा नहीं गया

    हमने हक़ीकतें भी सही हैं तेरी निषाद
    तुझसे हमारा ख़्वाब भी देखा नहीं गया

    Praveen Sharma SHAJAR
    0 Likes

    मुझको जीने का हौसला दीजे
    वरना रिश्तों का फ़ाएदा क्या है

    Praveen Sharma SHAJAR
    40 Likes

    इश्क़ में पागल हो जाना भी फ़न है दोस्त
    और ये दुख की बात है हम फ़नकार नहीं

    Praveen Sharma SHAJAR
    27 Likes

    बदन बदन सफ़र किया मुहब्बतों की आस में
    घुटन घुटन बसर किया मुहब्बतों की आस में

    मुझे ख़बर नहीं कि इश्क़ रूह का है क्या बला
    बदन लहू से तर किया मुहब्बतों की आस में

    Praveen Sharma SHAJAR
    2 Likes

    “ख़याल”

    मैं ये रोज़ सोचता हूँ
    तुमको फ़ोन करूँ लेकिन
    एक ख़याल सताता है
    तुम से बात जो कर लूँगा
    मन हलका हो जाएगा

    फिर तुम सादा दिल भी हो
    मुझको माफ़ भी कर दोगी
    फिर हम बात करेंगे रोज़
    मैं उम्मीद लगा लूँगा
    फिर इक दिन ऐसा होगा
    तुम उस दोस्त के पास में होगी
    मैं तन्हा रह जाऊँगा
    फिर मुझको रोना होगा

    आख़िर में जब रोना है
    तो मैंने ये सोचा है
    तुमको फ़ोन भी क्यूँ करना
    मैं यूँ ही रो लेता हूँ

    Praveen Sharma SHAJAR
    5
    2 Likes

    अपना लिक्खा और सभी का छोड़ दिया
    पल भर लिक्खा और सदी का छोड दिया

    जिन पैरों में कुचल के जन्नत मिलनी थी
    हमने उन पैरों का रस्ता छोड़ दिया

    आज कि सर पर घर की जिम्मेदारी थी
    हमने उस डोली का रस्ता छोड़ दिया

    हमको सारा शहर तसल्ली देता है
    हमने अपने गाँव का घर क्या छोड़ दिया

    एक दिन ग़ज़ल लिखी थी दफ़्तर लेट हुआ
    फिर क्या बस दफ़्तर का रस्ता छोड़ दिया

    तेरे अख़बारों की ख़बरें झूठी हैं
    हमने तेरा शहर तो कब का छोड़ दिया

    Praveen Sharma SHAJAR
    2 Likes

    माना कि रात तारों को गिनना अजीब है
    लेकिन किसी को नींद न आए तो क्या करे

    Praveen Sharma SHAJAR
    4 Likes

    मैंने इनको जिया ही नहीं था, मैं तो ग़ज़लें फ़क़त पढ़ रहा था
    हाथ में डायरी ध्यान तुम पर, देख कर भी ग़लत पढ़ रहा था

    Praveen Sharma SHAJAR
    4 Likes

    तू ग़लत है मुझको ये शक नहीं है, अरे नहीं है, सफ़ाई मत दे
    यक़ीं था मुझको, तू एक दिन तो यही करेगा, सफ़ाई मत दे

    मेरा मामला तेरे ही हाथों अदालतों से बरी हुआ था
    मैं जानता हूँ तू कितना अच्छा वकालती है, सफ़ाई मत दे

    Praveen Sharma SHAJAR
    2 Likes

Top 10 of Similar Writers