मैं न अच्छा न बुरा निकला
मुझसे हर शख़्स क्यूँ ख़फ़ा निकला
रहा भलाई का ज़माना नहीं
यही हर बार तजुर्बा निकला
जिसको देखा नहीं किसी ने कभी
ये गजब है कि वो ख़ुदा निकला
चाहने वालों में तेरे सबसे अव्वल
मेरा ही नाम हर दफ़ा निकला
देख कर होश खो बैठी यशोदा
लाल के मुँह में कहकशां निकला
'शाद' तेरा इश्क़ एक तरफ़ा था
फिर क्यूँ कहना वो बेवफ़ा निकला
Read Full