ज़माना चुभ रहा था और जीना ज़हर लगता था
बहुत पीने लगा है जिसको पीना ज़हर लगता था
बदन से ख़ून भी अब जो निकल जाए गॅंवारा है
वही लड़का है ये जिसको पसीना ज़हर लगता था
किसी के हाथ में टेडी किसी के फूल होते थे
इधर मुझको मुहब्बत का महीना ज़हर लगता था
कभी दिल में नहीं उतरा मुसाफ़िर जिस्म भर देखा
समंदर को इसी कारण सफ़ीना ज़हर लगता था
लुटा डाली थी मैंने ज़िंदगी जिस शख़्स के ख़ातिर
उसे हर रास्ते चलता कमीना ज़हर लगता था
चिलम से तो कभी मय से मिटा डाला मुजर्रद को
मिला था वो गले मेरे सो सीना ज़हर लगता था
जलाया और 'जानिब' को सुपुर्द-ए-ख़ाक कर डाला
ज़माने को चमकता इक नगीना ज़हर लगता था
Read Full