Faizan Faizi

Top 10 of Faizan Faizi

    सजा कर फूल बालों में हमारे पास आते हैं
    अदब से बैठ के कुछ देर फिर गज़लें सुनाते हैं

    गिरा कर ज़ुल्फ़ अपनी फिर अदा-ए-नाज़ से बोलें
    सुनो हम प्यार में लोगों को, यूँ पागल बनाते हैं

    Faizan Faizi
    3 Likes

    छोड़ कर रस्ता हमें तब्दील करना पड़ रहा
    मिल रहे थे ख़ूब धोखे यार के साए तले

    Faizan Faizi
    1 Like

    तुम फ़क़त बस देखते रह जाओगे
    हम यहाँ इतिहास लिखते जाएँगे

    Faizan Faizi
    3 Likes

    इक परिंदा पर नहीं फैला रहा
    काट दी है पर किसी ने प्यार में

    Faizan Faizi
    3 Likes

    एक नारा ही लगा के देख ले तू, या अली
    होंठ तेरे चूम लेंगे सब फ़रिश्ते इश्क़ में

    Faizan Faizi
    3 Likes

    तुमसे बिछड़े तो हम किसी कहानी में मरेंगें
    बचपन की मेरी ख्वा़हिश अब ज़वानी में मरेंगें

    Faizan Faizi
    4 Likes

    करेंगें ज़ुल्म उन पर और उन्हें हम भूल जाएंगे
    हमें ये बात भी उनको इशारों में बतानी है

    Faizan Faizi
    5 Likes

    वक़्त आने दो, आसमान में रहेंगे
    तीर आख़िर कब तक कमान में रहेंगे

    Faizan Faizi
    30 Likes

    मौत बस आने तलक तो साथ दो
    ज़िंदगी मैं ख़ुद जुदा हो जाउँगा

    Faizan Faizi
    2 Likes

    लगता है मुझे वज्द में आना पड़ेगा
    बारिशे होंगी तो भीग जाना पड़ेगा

    Faizan Faizi
    2 Likes

Top 10 of Similar Writers