Irshad 'Arsh'

Top 10 of Irshad 'Arsh'

    जिसे देखो यहाँ दुख दर्द के क़िस्से सुनाता है
    मियाँ क़ैद-ए-मशक़्क़त है कोई जन्नत नहीं है ये
    Irshad 'Arsh'
    4 Likes
    जो बीज बोए गए थे पहले
    अब उनसे पौदे निकल रहे हैं
    Irshad 'Arsh'
    5 Likes
    देखो बारिश का मौसम है
    देर से आना हो सकता है
    Irshad 'Arsh'
    4 Likes
    याद है मुझ को तेरे साथ वो बारिश का सफ़र
    अब अकेला हूँ मगर ख़ैर कोई बात नहीं
    Irshad 'Arsh'
    3 Likes
    कोई दौलत के लिए है कोई शोहरत के लिए
    हम भी मशहूर-ए-ज़माना हैं शराफ़त के लिए
    Irshad 'Arsh'
    2 Likes
    इतने अदब के साथ मुख़ातिब किया मुझे
    उर्दू थी वो ज़ुबान जो दिल में उतर गई
    Irshad 'Arsh'
    3 Likes
    हो भी सकता है मेरे यार मदीने का सफ़र
    मैं ने कल रात खजूरों के शजर देखे हैं
    Irshad 'Arsh'
    3 Likes
    नाम को ही ये छत और छप्पर होता है
    घर तो माँ के होने से घर होता है
    Irshad 'Arsh'
    2 Likes
    हम कभी चांँद की मानिंद हुआ करते थे
    अब उन्हें चांद में भी दाग़ नज़र आते हैं
    Irshad 'Arsh'
    3 Likes
    किसी से जब हमें शिकवा नहीं तो
    किसी की फिर शिकायत क्यों करें हम
    Irshad 'Arsh'
    2 Likes

Top 10 of Similar Writers