Piyush Sharma

Top 10 of Piyush Sharma

    दिल लगाया दिल लगाना ख़ूब है
    मुड़ के उनका मुस्कुराना ख़ूब है

    इक हँसी से हो गई दुनिया हसीं
    उसपे फिर सब कुछ गँवाना ख़ूब है

    वो गले आ कर लगे हमसे कभी
    ख़्वाब में दिल बहल जाना ख़ूब है

    चल पड़ा हूँ जिस गली राहत नहीं
    हाँ मगर अब आना जाना ख़ूब है

    वो मुख़ालिफ़ चाल ऐसी चल गया
    जीतने से हार जाना ख़ूब है

    मैंने ख़ुद भी शर्त ए उल्फ़त मान ली
    दिल लगी में जाँ लगाना ख़ूब है
    Read Full
    Piyush Sharma
    1 Like
    कभी भी उसने मुझे ना पागल नहीं बनाया
    हाँ क्या झगड़ना तो बात है कल नहीं बनाया

    जहाँ भी जाती मुझे हमेशा ही साथ रखती
    ग़लत है मुझको ख़ुदा ने काजल नहीं बनाया

    मुझे भी ख़्वाहिश कभी अकेले गले लगाए
    इसीलिए दोस्ती का सर्कल नहीं बनाया

    कहाँ से तस्वीर ये मुकम्मल सी दिख रही है
    अभी ये आँखें हैं सिर्फ़ डिम्पल नहीं बनाया
    Read Full
    Piyush Sharma
    1 Like
    कहाँ से तस्वीर ये मुकम्मल सी दिख रही है
    अभी ये आँखें हैं सिर्फ़, डिम्पल नहीं बनाया
    Piyush Sharma
    1 Like
    और मैंने नसीहत भी दी थी गले लग बिछड़ते हैं तब
    अब बताओ न तुम बीच ही रास्ते से पलट आए हो
    Piyush Sharma
    2 Likes
    सब छोड़ कर मुहब्बत कर ली है यार मैंने
    अब जो बने बनेगा मेरा मैं क्या बनूँगा
    Piyush Sharma
    2 Likes
    और बस गले मिले
    सच बता न डर नहीं
    Piyush Sharma
    1 Like
    रब्त ख़त्म कब हुआ
    जिस्म था शरर नहीं
    Piyush Sharma
    1 Like
    तुमने सोचा मैं दुश्मन से जा मिल लूँगा
    मैंने हर बार भरोसा खोना होता है
    Piyush Sharma
    2 Likes
    जी ख़ून पसीना थोड़ी लगता पेड़ों में
    इक आधा कोई बीज ही बोना होता है
    Piyush Sharma
    3 Likes
    बिछड़ते वक़्त अब माथे पे मैं बोसे नहीं लूँगा
    चली जाऊँ चली जाऊँ मैं धमकी पे नहीं लूँगा

    नहीं लूँगा ख़बर उसकी कहा था वो तो ग़ुस्से में
    ज़रा लेकर के दे दो तुम नहीं ख़ुद से नहीं लूँगा

    ज़रा सी देर में भी यार कितनी देर होती है
    अगर है मुंतज़िर कोई घड़ी उनसे नहीं लूँगा

    छुपा है नौकरी अल्फ़ाज़ में ही लफ़्ज़ नौकर तो
    छुड़ा दी नौकरी अब मशवरे तुमसे नहीं लूँगा
    Read Full
    Piyush Sharma
    1 Like

Top 10 of Similar Writers