दिल से कैसा है ये मालूम नहीं, पर वो शख़्स
    शक्ल से साहिब-ए-ईमान नज़र आता है
    Mohammad Aquib Khan
    3 Likes
    कुछ मुसव्विर हैं जो ताबीर बना देते हैं
    देख मुझको तेरी तस्वीर बना देते हैं

    फ़क्र कैसे न करें बाज़ु-ए-हिम्मत पर हम
    लोहा पिघला के ये शमशीर बना देते है

    पूछे जब भी कोई जन्नत के म'आनी हम से
    हम वहाँ नक़्शा-ए-कश्मीर बना देते है
    Read Full
    Mohammad Aquib Khan
    2 Likes
    आशिक़-ए दीन-ए-ग़ज़ल के लिए कु़रआँ है वो
    अब जिसे मीर का दीवान कहा जाता है
    Mohammad Aquib Khan
    3 Likes
    मेरे माँ बाप अनपढ़ हैं मगर वो
    मेरे चेहरे को पढ़ना जानते हैं
    Mohammad Aquib Khan
    29 Likes
    रक़्स करते हैं सारे बंदर हैं
    वो जो ऊपर है ना मदारी है
    Mohammad Aquib Khan
    3 Likes
    तुम अपना दीन दिखाओ उसे, मोहब्बत भी
    गले लगाओ मगर पहले तुम सलाम करो
    Mohammad Aquib Khan
    2 Likes
    छीन कर हक़ किसी का जश्न-ए-बहारा कर लें
    इससे बेहतर है दो रोटी पे गुज़ारा कर लें

    एक लम्हे को सही रेत पे तो आती है
    हम समंदर से भला कैसे किनारा कर लें

    डूबना तैरना सब आप के ही ऊपर है
    आप गर चाहें तो तिनके को सहारा कर लें

    जिस्म से जान कभी भी जुदा हो सकती है
    इसलिए केहते है आओ के कफारा कर लें

    क्या ज़रूरी है के हर रात सितारे आयें
    रौशनी के लिये जुगनू से शरारा कर लें

    मेरा माज़ी मेरे अमरोज़ का भी है दुश्मन
    और वो कहते हैं के इश्क़ दुबारा कर लें
    Read Full
    Mohammad Aquib Khan
    1 Like
    किसी के वास्ते मुश्किल किसी का आसरा दरिया
    मेरी मंज़िल किनारा है मेरा है रास्ता दरिया

    मेरा कोई नहीं है जो मुझे ग़म मे दिलासा दे
    यहीं दरिया निकलता है यहीं फिर सूखता दरिया

    तिलिस्मी तुम इशारे कर बुलाओ ना मुझे ऐसे
    मेरा दिल मोम-सा है और मोहब्बत आग का दरिया

    तुम्हारा ही सिला जानम नदी मे जो रवानी है
    कभी उस ओर जाना तुम तुम्हें देगा दुआ दरिया

    तेरे बस एक कहने पर सभी को छोड़ आये हम
    मगर अब याद आता है मेरा लश्कर मेरा दरिया

    तुम्हारे बिन हमारा घर बसाना ऐसा है जैसे
    सलाम ए आखिरी करके समंदर मे मिला दरिया
    Read Full
    Mohammad Aquib Khan
    1 Like
    कहीं भी कोई खड़ा मस'अला नहीं होता
    तुम्हारे नाम का जो तज़किरा नहीं होता

    अगर मैं जॉन को पहले ज़रा सा पढ़ लेता
    तो मेरे साथ में फिर हादसा नहीं होता

    भले ज़हीन हो, मज़बूत हो बहुत लेकिन
    कभी भी बाप से बेटा बड़ा नहीं होता

    इधर मैं ज़िन्दगी को तुम पे हारे बैठा हूँ
    उधर में तुमसे बस इक फैसला नहीं होता

    अगर वो जानता सययाद की खुराक है वो
    तो फिर परिंदा कफ़स से रिहा नहीं होता

    तुम्हारे बाद तो ऐसा शजर बना है दिल
    किसी भी मौसमों में जो हरा नहीं होता

    ये जानते थे मुहब्बत का बुरा है अंजाम
    किसी के साथ पर इतना बुरा नहीं होता

    भरम सभी के फकत जलजलों नें तोड़ दिये
    जो कह रहे थे के कोई ख़ुदा नहीं होता

    कुछ एक पेड़ों के साँपो से भी मरासिम हैं
    हर एक पेड़ में तो घोंसला नहीं होता
    Read Full
    Mohammad Aquib Khan
    4 Likes
    मेरे टूटे दिल को ज़रा हौसला दो
    हुनर आशिक़ी का मुझे तुम सिखा दो

    भले शौक से तुम अयादत करो पर
    मुझे होश आये ना ऐसी दवा दो

    वो बातें पुरानी, पुराना बहाना
    यकीं आये मुझको नया फलसफा दो

    के मंज़िल को मेरी भले ना चलो तुम
    मुझे लौट जाने का पर रास्ता दो

    दिया मेरे दिल का तुम्ही से है रौशन
    ये तुमपर ही छोड़ा जला दो बुझा दो

    इन आखों की बीनाई मुमकिन है लौटे
    के चेहरे से आँचल ज़रा सा हटा दो

    हमारे सुखन कितने हो जाएँ मीठे
    अगर तुम हमारी ग़ज़ल गुनगुना दो

    तेरा लम्स है जैसे नेमत ख़ुदा की
    दरख़्त ए जिगर की ये शाखें हिला दो

    तुम्हारी इबादत कहाँ हमने कम की
    हमारे भी हक मे कभी फैसला दो

    तुम्हारे सितम भी ख़ुशी से सहेंगे
    सज़ा दो, मिटा दो या चाहे दग़ा दो
    Read Full
    Mohammad Aquib Khan
    1 Like

Top 10 of Similar Writers